बरेली-हरिद्वार के बीच चलेंगी कांवर स्पेशल ट्रेन

By Edited By: Publish:Fri, 11 Jul 2014 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jul 2014 10:47 PM (IST)
बरेली-हरिद्वार के बीच चलेंगी कांवर स्पेशल ट्रेन

बरेली: सावन का महीना 13 जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसमें भगवान शिव के भक्त (कांवरिए) हरिद्वार-कछला और गढ़ मुक्तेश्वर से जल लाकर शहर तथा गोला-गोकर्णनाथ के मंदिरों पर चढ़ाते हैं। इस साल कांवरियों को हरिद्वार-कछला तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए कांवर स्पेशल ट्रेन संचालन का फैसला लिया है। इसमें 04369 कांवर स्पेशल ट्रेन बरेली जंक्शन से 13 और 20 जुलाई की रात 8.30 बजे चलेगी। कांवर स्पेशल रामपुर में 09.35 और मुरादाबाद जंक्शन पर 10.25 बजे ठहरने के बाद हरिद्वार जंक्शन पर रात 01.45 बजे पहुंचेगी, जबकि 04370 कांवर स्पेशल ट्रेन 14 और 21 जुलाई को हरिद्वार जंक्शन से सुबह 04.00 बजे चलेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद जंक्शन पर 07.40 और रामपुर स्टेशन पर 08.20 बजे ठहरने के बाद बरेली जंक्शन सुबह 09.45 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही 04314 कांवर स्पेशल ट्रेन 16, 17 और 23 जुलाई को बरेली जंक्शन से सुबह 07.05 बजे चलकर वाया चंदौसी-मुरादाबाद होकर हरिद्वार जंक्शन पर दोपहर 01.10 बजे पहुंचेगी। इसमें चंदौसी स्टेशन पर सुबह 08.40, मुरादाबाद जंक्शन 10.15 पर ठहरेगी, तो वहीं 04313 कांवर स्पेशल ट्रेन इन्हीं तिथियों में हरिद्वार जंक्शन से शाम 04.55 बजे चलकर मुरादाबाद जंक्शन पर रात 07.20, चंदौसी 08.34 पर ठहरकर बरेली जंक्शन रात 12.15 बजे आएगी।

chat bot
आपका साथी