डेढ़ मिनट में दो बार चेन पुलिंग

जागरण संवाददाता, बरेली: जंक्शन से रन-थ्रो जाने वाली दुर्गियाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस की मात्र डेढ़ मिन

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 06:58 PM (IST)
डेढ़ मिनट में दो बार चेन पुलिंग

जागरण संवाददाता, बरेली: जंक्शन से रन-थ्रो जाने वाली दुर्गियाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस की मात्र डेढ़ मिनट में दो बार चेन पुलिंग से हड़कंप मच गया। ट्रेन ड्राइवर (लोको पायलट) ने सौ की रफ्तार से दौड़ने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हादसे से बचाया। इसके बाद मामले की शिकायत रेलवे अफसरों से की। इस मामले की जांच शुरू हो गई है।

सोमवार दोपहर कोलकाता से अमृतसर जाने वाली रन-थ्रो दुर्गियाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी। 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली दुर्गियाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस जंक्शन के प्लेटफार्म दो से अपनी रफ्तार से चल रही थी। सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने अचानक चेन पुलिंग कर दी। इससे हादसा बच गया। लोको पायलट ने काफी मुश्किल से ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन चली तो फिर से यात्रियों ने दोबारा चेन पुलिंग कर दी। इससे ट्रेन खड़ी हो गई। दो बार चेन पुलिंग के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। इससे चेन पुलिंग करने वाले यात्री भीड़ में गायब हो गए। ट्रेन की बार-बार चेन पुलिंग से खफा लोको पायलट ने मुरादाबाद कंट्रोल रूम में शिकायत की। इस पर कंट्रोल रूम ने संबंधित अफसरों को फटकार लगाई। इसके साथ ही चेन पुलिंग मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी