ड्यूटी पूरी होने पर मालगाड़ी छोड़ चले गए चालक व गार्ड, छह घंटे बाद हो सकी रवाना

दस घंटे की ड्यूटी पूरी करने के बाद लोको पायलट और गार्ड मालगाड़ी ट्रैक पर छोड़कर चले गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 05:51 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 05:51 PM (IST)
ड्यूटी पूरी होने पर मालगाड़ी छोड़ चले गए चालक व गार्ड, छह घंटे बाद हो सकी रवाना
ड्यूटी पूरी होने पर मालगाड़ी छोड़ चले गए चालक व गार्ड, छह घंटे बाद हो सकी रवाना

जेएनएन, शाहजहांपुर। दस घंटे की ड्यूटी पूरी करने के बाद लोको पायलट और गार्ड मालगाड़ी को ट्रैक पर छोड़कर चले गए। रोजा से अग्रिम ड्यूटी के कर्मचारियों को बुलाकर मालगाड़ी हटवाई गई। इस बीच मालगाड़ी छह घंटे तक शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। पिछले दिनों तिलहर स्टेशन तथा शाहजहांपुर स्टेशन पर लोको पायलट व गार्ड मालगाड़ी छोड़कर चले गए थे।

मुरादाबाद से रोजा के लिए मालगाड़ी लेकर रविवार सुबह पौने नौ बजे लोको पायलट विमल कुमार व गार्ड विजय कुमार पहुंचे। मालगाड़ी को शाहजहांपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म की एक नंबर की रेल लाइन पर लिया गया। सिग्नल न होने के कारण मालगाड़ी को रोक दिया गया। जब मालगाड़ी दिन में दस बजे तक नहीं चली तो लोको पायलट व गार्ड पावर केबिन में गए। स्टेशन मास्टर को दस घंटे ड्यूटी पूरी होने का मेमो दिया। लोको पायलट ने इंजन के केबिन को लॉक करके चाबी स्टेशन मास्टर को दे दी। इसके बाद रोजा से अग्रिम ड्यूटी के कर्मचारियों को बुलाकर मालगाड़ी हटवाई गई। इस बीच मालगाड़ी छह घंटे तक शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। दोनों कर्मचारी पूर्वोत्तर रेलवे के हैं। स्टेशन अधीक्षक ओमशिव अवस्थी ने बताया कि घटना से रेल संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

--कई बार छोड़ गए चालक

आठ माह में कई बार लोको पायलट व गार्ड मालगाड़ी छोड़कर जा चुके हैं। पिछले दिनों तिलहर स्टेशन तथा शाहजहांपुर स्टेशन पर लोको पायलट व गार्ड मालगाड़ी छोड़कर चले गए थे। रेलवे जानकार बताते हैं, काम का बढ़ता दबाव कर्मचारियों को ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहा है। इसके चलते लोको पायलट व गार्ड ट्रेन व मालगाड़ी को यहां-वहां स्टेशन पर रोककर चले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी