आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्री की मौत, बस्ती में उतारा शव

अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई। आसपास बैठे यात्रियों ने टीटीई को इसकी जानकारी दी, इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। ट्रेन बस्ती स्टेशन पहुंचने पर शव उतारा गया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 11:17 PM (IST)
आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्री की मौत, बस्ती में उतारा शव
आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्री की मौत, बस्ती में उतारा शव

बस्ती : अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15708 डाउन आम्रपाली एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई। आसपास बैठे यात्रियों ने टीटीई को इसकी जानकारी दी, इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। ट्रेन बस्ती स्टेशन पहुंचने पर शव उतारा गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक आरके मिश्र ने बताया कि सूचना मिली की ट्रेन में एक यात्री की मृत्यु हो गई है। स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो शव यहां उतारा गया। मृतक की जेब में आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान बस्ती जनपद के ग्राम ठकुरापार पोस्ट नेवारी थाना लालगंज निवासी बाल सुग्रीव 45 वर्ष पुत्र रामलाल के रूप में हुई। इंस्पेक्टर ने बताया कि दिवंगत के पास से 15 हजार रुपये मिले हैं। परिजनों को सूचना दी गई यहां आने पर परिजनों को रुपये सुपुर्द कर दिए गए। परिजनों के अनुसार व दिल्ली रोजगार के सिलसिले में गया था, कुछ दिन पहले फोन पर बीमार होने की बात कही थी। बुधवार गत रात में कानपुर के आस-पास मृत्यु की सूचना मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य जानकारी ली जा रही है।

chat bot
आपका साथी