ट्रेनों में मोबाइल फोन चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

आरोपित के पास से बरामद हुए सात स्मार्टफोन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Jun 2019 11:07 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 11:07 PM (IST)
ट्रेनों में मोबाइल फोन चुराने वाला शातिर गिरफ्तार
ट्रेनों में मोबाइल फोन चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

बस्ती : राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली। ट्रेनों में घूम-घूम कर यात्रियों का मोबाइल फोन चुराने वाला शातिर हत्थे चढ़ गया। उसके पास से सात स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं, जो चोरी के हैं।

जीआरपी थाना निरीक्षक मार्कंडेय यादव ने बताया कि पकड़े गए चोर की तलाश काफी समय से थी। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि वह प्लेटफार्म नंबर दो पर है। उसको पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई तो वह भागने का प्रयास करने लगा। पकड़ कर थाने पर लाने के बाद पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज उर्फ टिम्मा केवट पुत्र स्व. गनेश केवट निवासी राजाबाजार थाना पुरानी बस्ती बताया। आरोपित ने बताया कि वह ट्रेन में चार्जिंग में लगे यात्रियों के मोबाइल फोन को निशाना बनाता था, बाद में बेच देता था। उसके पास से बरामद मोबाइल की कीमत करीब 72 हजार रुपये है। निरीक्षक ने बताया कि वह कई बार जेल जा चुका है। वह चोरी के विभिन्न मामलों में अब तक 5 साल की सजा काट चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ गणनाथ प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार पासवान, कांस्टेबल इरशाद खां, श्रीकांत यादव शामिल रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी