शाम ढलते स्टेशन पर अंधेरा,दहशत

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी-इलाहाबाद सिटी रेलखंड के मध्य स्थित ज्ञानपुररोड रेलवे स्टेशन पर शाम होते ही परिसर अंधेरे में पसर जाता है। बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन पर जनरेटर तो लगाया गया है ¨कतु कैपिसिटी कम होने से वह स्टेशन का लोड उठा पाने में असमर्थ साबित होकर रहा है। जबकि लंबे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:00 PM (IST)
शाम ढलते स्टेशन पर अंधेरा,दहशत
शाम ढलते स्टेशन पर अंधेरा,दहशत

गोपीगंज (भदोही) : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी-इलाहाबाद सिटी रेलखंड के मध्य स्थित ज्ञानपुररोड रेलवे स्टेशन पर शाम होते ही परिसर अंधेरे में पसर जाता है। बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन पर जनरेटर तो लगाया गया है ¨कतु कैपिसिटी कम होने से वह स्टेशन का लोड उठा पाने में असमर्थ साबित होकर रहा है। जबकि लंबे प्लेटफार्म पर चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा छाए रहने से किसी अनहोनी और चोर-उचक्कों की सक्रियता को लेकर हमेशा यात्रियों में भय बना रहता है। बता दें कि अकसर रात के समय बिजली के कट जाते ही अंधेरा पसर जाता है। रेलवे प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर रात के वक्त प्लेटफार्म को रोशन रखने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किया है। वैसे भी बिजली रहने पर भी परिसर को रोशन करने में अधीनस्थ लापरवाही करते रहते हैं। विद्युत पोल में लगे बल्ब प्लेटफार्म तक रोशनी नहीं दे पाते। इससे यात्रियों को रात के वक्त गाड़ियों में चढ़ने-उतरने में तो परेशानी उठानी पड़ती ही है साथ ही प्लेटफार्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को दहशत महसूस करते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी