चलने लगी ट्रेन, फिर भी दैनिक मुसाफिर परेशान

जागरण संवाददाता भदोही हरिद्वार में कुंभ मेले के मद्देनजर पूरे दस माह के बाद रेलखंड की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 08:33 PM (IST)
चलने लगी ट्रेन, फिर भी दैनिक मुसाफिर परेशान
चलने लगी ट्रेन, फिर भी दैनिक मुसाफिर परेशान

जागरण संवाददाता, भदोही : हरिद्वार में कुंभ मेले के मद्देनजर पूरे दस माह के बाद रेलखंड की महत्वपूर्ण ट्रेन जनता एक्सप्रेस के परिचालन को विभाग ने हरी झंडी दी है। वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली यह ट्रेन फिलहाल वाराणसी से ऋषिकेष तक चलाई जाएगी। हरिद्वार, लखनऊ सहित लंबी दूरी की यात्रा करने वालों को राहत मिली है, लेकिन दैनिक यात्रियों की समस्या जस की तस है। दरअसल जनरल टिकट व एमएसटी सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है जबकि यह ट्रेन दैनिक यात्रियों के लिए सर्वाधिक उपयोगी है।

भदोही से वाराणसी पैसेंजर एसोसिएशन ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र भेजकर एमएसटी सुविधा बहाल करने की मांग की है। बताते चलें कि सुबह 8.40 बजे वाराणसी से चलने वाली जनता एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में यात्रियों का भदोही आगमन होता था। बैंकों सहित विभिन्न विभागों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले पांच से सात सौ लोग इसी ट्रेन से आवागमन करते थे। एसोसिएशन के अनिल मिश्रा ने बताया कि रेलवे को एमएसटी व जनरल टिकट सुविधा शुरू करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी