फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मचा हड़कंप

मालदा टाउन से नई दिल्ली को जाने वाली अप फरक्का एक्सप्रेस के बुधवार को वाराणसी-लखनऊ रेलखंड स्थित रायबरेली के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से कालीन नगरी में भी हड़कंप की स्थिति रही। राहत की बात यह है कि जनपद के किसी यात्री के घटना में प्रभावित होने की कोई सूचना नहीं है। बावजूद इसके लोग उक्त ट्रेन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 05:52 PM (IST)
फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मचा हड़कंप
फरक्का एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मचा हड़कंप

जागरण संवाददाता, भदोही : मालदा टाउन से नई दिल्ली को जाने वाली अप फरक्का एक्सप्रेस के बुधवार को वाराणसी- लखनऊ रेलखंड स्थित रायबरेली के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से कालीन नगरी में भी हड़कंप की स्थिति रही। राहत की बात यह है कि जनपद के किसी यात्री के घटना में प्रभावित होने की कोई सूचना नहीं है। बावजूद इसके लोग उक्त ट्रेन से यात्रा करने वाले सगे संबंधियों के बारे में जांच पड़ताल करते रहे।

मालदा टाउन से नई दिल्ली वाया भदोही होकर चलने वाली उक्त गाड़ी का स्टापेज वाराणसी के बाद सीधे प्रतापगढ़ है। गत मंगलवार की रात लगभग पौने दो बजे उक्त ट्रेन भदोही स्टेशन से गुजरी थी। इस बीच सुबह लगभग छह बजे रायबरेली में हरचरनपुर स्टेशन के पास उक्त गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना से कालीन नगरी में हड़कंप मच गया। इस दौरान उक्त ट्रेन से यात्रा करने वाले अपने सगे संबंधियों, ईष्ट मित्रों के हाल खैरियत जानने के लिए लोग परेशान रहे। स्टेशन स्थित इंक्वायरी पर भी लोग इस संबंध में जानकारी लेते देखे गए। हालांकि राहत की बात यह है कि घटना में घायलों अथवा हताहत यात्रियों में जनपद के किसी व्यक्ति के होने की कोई सूचना देर शाम तक नहीं मिली थी। बताते चलें कि सप्ताह में दो दिन वाराणसी-जंघई वाया भदोही रेलमार्ग से चलने वाली उक्त गाड़ी का यहां स्टापेज नही हैं हालांकि सिगनल न मिलने तथा दूसरी ओर से अन्य ट्रेन के आगमन की स्थिति में उसे रोका जाता है। गत मंगलवार की रात भी एक बजकर 49 मिनट पर पहुंची उक्त गाड़ी को कुछ देरी के लिए रोका गया था। हालांकि इस बीच कोई यात्री सवार नहीं हुआ था। स्थानीय बु¨कग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी का एक भी टिकट नहीं बिका था। इसे स्पष्ट है कि भदोही से कोई यात्री ट्रेन में सवार नहीं हुआ था। स्टेशन अधीक्षक कोमल ¨सह ने बताया दुर्घटना में जिले के किसी यात्री के प्रभावित होने की सूचना नहीं है। बताया कि बावजूद इसके काफी लोग जानकारी हासिल करने पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी