आधा घंटा खड़ी रही शिवगंगा एक्सप्रेस

गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुररोड रेलवे स्टेशन पर बिना ठहराव के शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन रुक जाने अफरातफरी मच गई। कारण जानकर लोग अचानक बिमार हुए गार्ड का कुशलक्षेम पूछने लगे। गार्ड केके ¨सह को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया इसके चलते लगभग आधा घंटा ट्रेन खड़ी रह गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 12:44 AM (IST)
आधा घंटा खड़ी रही शिवगंगा एक्सप्रेस
आधा घंटा खड़ी रही शिवगंगा एक्सप्रेस

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : पूर्वोत्तर रेलवे के इलाहाबाद-वाराणसी रेल खंड पर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बगैर ठहराव के गुजरने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को गार्ड केके ¨सह की हालत बिगड़ जाने से आधे घंटे खड़ी रह गई। इससे यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

नई दिल्ली से मंडुआडीह, वाराणसी जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस जैसे ही सुबह सुबह ट्रेन पांच बजकर पांच मिनट पर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंची गार्ड केके ¨सह का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। उनकी सूचना पर ट्रेन को ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके बाद गोपीगंज नगर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके चलते लगभग आधा घंटा ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। गार्ड को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराने तथा इलाज शुरू हो जाने के बाद ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई। इस दौरान आधा घंटा ट्रेन खड़ी रही। उक्त ट्रेन में डीआरएम का सैलून भी लगा था। अचानक बीमार पड़े गार्ड की हालत में इलाज के बाद सुधार की जानकारी होने पर डीआरएम के सैलून में साथ चल रहे गार्ड को जिम्मेदारी देकर ट्रेन को रवाना किया गया। उधर आधा घंटा ट्रेन खड़ी होने से सवार यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी