रेलवे स्टेशन के विद्युत बाक्स में लगी आग

किरतपुर (बिजनौर) : गजरौला-मौअज्जमपुर रेलवे ट्रैक पर मौअज्जमपुर रेलवे स्टेशन के विद्युत बाक्स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 10:03 PM (IST)
रेलवे स्टेशन के विद्युत बाक्स में लगी आग
रेलवे स्टेशन के विद्युत बाक्स में लगी आग

किरतपुर (बिजनौर) : गजरौला-मौअज्जमपुर रेलवे ट्रैक पर मौअज्जमपुर रेलवे स्टेशन के विद्युत बाक्स एवं मीटर में गुरुवार को अचानक आग लग गई। इसके चलते लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन को आउटर पर रोक दिया गया।

गुरुवार सुबह ग्यारह बजे मौअज्जमपुर नारायण रेलवे स्टेशन के विद्युत बाक्स में आई खराबी को ठीक करते हुए शार्ट सर्किट हो गया। इससे स्टेशन पर लगे विद्युत मीटर एवं बाक्स में आग लग गई। चारों ओर धुआं फैल गया।

स्टेशन मास्टर जय पाल ¨सह ने बताया कि आग लगने से बिजली सप्लाई बंद हो गई। इससे स्टेशन का समस्त सिस्टम बाधित हो गया। इस कारण लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही 5011 सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन को करीब आधा घंटे तक आउटर पर रोकना पड़ा। सुबह 10. 55 से 12. 30 बजे टिकट बनाने वाली मशीन बंद रही। इससे यात्रियों के टिकट नहीं बनाए गए। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे बाद विद्युत सप्लाई चालू कर सिस्टम को संचालित किया जा सका।

chat bot
आपका साथी