दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज के लिए दी थी अर्जी, हिंदू संगठन ने लव जिहाद का मुद्दा उठा किया बवाल; अब युवती ने बदला फैसला

अफजलगढ़ शुगर मिल कॉलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय हिंदू युवती द्वारा बिजनौर के एक मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने का प्रार्थना पत्र देने के मामले में रविवार को हिंदू संगठन की कुछ महिला पदाधिकारियों ने युवती और उसके माता-पिता से बातचीत की। समझाने बुझाने के बाद युवती और परिवार ने युवक के साथ कोर्ट मैरिज के लिए दिया गया प्रार्थना पत्र वापस लेने की बात कही है।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Publish:Sun, 30 Jun 2024 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2024 07:29 PM (IST)
दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज के लिए दी थी अर्जी, हिंदू संगठन ने लव जिहाद का मुद्दा उठा किया बवाल; अब युवती ने बदला फैसला
दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज की अर्जी वापस लेगी हिंदू युवती

जागरण संवाददाता, बिजनौर। अफजलगढ़ शुगर मिल कॉलोनी में रहने वाली 25 वर्षीय हिंदू युवती द्वारा बिजनौर के एक मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने का प्रार्थना पत्र देने के मामले में रविवार को हिंदू संगठन की कुछ महिला पदाधिकारियों ने युवती और उसके माता-पिता से वार्ता की। इस दौरान कोतवाली प्रभारी पुष्कर सिंह भी मौजूद रहे। दोनों पक्षों के बीच बंद कमरे में वार्ता  हुई।

कोतवाली प्रभारी के मुताबिक हिंदू संगठनों की महिलाओं द्वारा समझाने बुझाने के बाद युवती और उसके परिवार ने मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट मैरिज के लिए दिया गया प्रार्थना पत्र वापस लेने की बात कही है।

कोतवाली के बाहर प्रदर्शन

शनिवार को इस मामले में हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कोतवाली के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए जाम भी लगा दिया था। हिंदू युवती और मुस्लिम युवक द्वारा विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह की अनुमति के लिए दिया गया प्रार्थना पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था, जिसके चलते शनिवार को काफी हंगामा हुआ था।

यह भी पढ़ें- Bijnaur Police : फोन पर सिपाही मांग रहा था रिश्वत, ऑडियो रिकॉर्डिंग पहुंच गई एसपी के पास- फिर जो हुआ...

यह भी पढ़ें- मायावती को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगा तगड़ा झटका! उप चुनाव से पहले इस कद्दावर नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा

chat bot
आपका साथी