पंचायत में उठाया फ्रेट कॉरीडोर का मामला, बनाई रणनीति

गांव फिरोजपुर में मासिक पंचायत में फ्रेट कॉरीडोर को लेकर चर्चा की गई और आगामी आंदोलन की रणनीति भी बनाई। इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा किसानों के कनेक्शन काटने समेत समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 10:52 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:21 AM (IST)
पंचायत में उठाया फ्रेट कॉरीडोर का मामला, बनाई रणनीति
पंचायत में उठाया फ्रेट कॉरीडोर का मामला, बनाई रणनीति

बुलंदशहर, जेएनएन। गांव फिरोजपुर में मासिक पंचायत में फ्रेट कॉरीडोर को लेकर चर्चा की गई और आगामी आंदोलन की रणनीति भी बनाई। इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा किसानों के कनेक्शन काटने समेत समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।

खुर्जा क्षेत्र के गांव मदनपुर गांव में धरने पर बैठे किसानों ने बीते 27 सितंबर को सिकंदरपुर में चल रहे फ्रेट कॉरीडोर का काम रोक दिया था। जिसके बाद सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की गांव फिरोजपुर में मासिक पंचायत आयोजित की गई। जिसमें फ्रेट कॉरीडोर को लेकर भी चर्चा की। पंचायत में किसान बब्बन चौधरी ने कहा कि 26 अगस्त को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धरनारत किसानों की बैठक हुई थी। जिसमें सहमति बनी थी कि इस सबंध में मंडलायुक्त मेरठ को रिमाइंडर कराने के बाद उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। इसके लिए 25 सितंबर तक का समय दिया गया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़े आंदोलन के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा पंचायत में विद्युत निगम द्वारा किसानों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने, विद्युत बिलों की गड़बड़ी को ठीक करने, गांवों में विकास कार्य आदि को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर ओंकार सिंह, राकेश चौधरी, राम दास पहलवान, चौधरी अरब सिंह, कल्याण सिंह, योगेंद्र, टेका, जगदीश प्रधान, बहोरन सिंह, लाला प्रधान, लोकमन आदि आदि रहे।

chat bot
आपका साथी