मालगाड़ी के तीन वैगन दुर्घटनाग्रस्त

By Edited By: Publish:Sat, 02 Aug 2014 10:05 PM (IST) Updated:Sat, 02 Aug 2014 10:05 PM (IST)
मालगाड़ी के तीन वैगन दुर्घटनाग्रस्त

मुगलसराय(चंदौली) : रेलवे के डाउन रिसिविंग यार्ड में शनिवार की रात संटिंग के दौरान मालगाड़ी के तीन वैगन साइट क्लोजिंग होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए और पटरी से उतर गए। वहीं कार्य कर रहे लगभग आधा दर्जन कर्मचारी बाल-बाल बच गए। इससे क्षुब्ध होकर कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार केबिन के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सूचना पाकर मौके पर विभागीय अधिकारी पहुंच गए।

डाउन रिसिविंग यार्ड में 24 घंटे मालगाड़ी के वैगनों की संटिंग व जांच पड़ताल की जाती है। इसी के तहत शनिवार की रात लगभग 8 बजे लाइन नंबर 10 पर मालगाड़ी की एक रैक आकर खड़ी हुई। इस दौरान लाइन नंबर 11 पर संटिंग का कार्य भी चल रहा था। इसी बीच लाइन नंबर 11 पर 10 बोगियों की रैक को इंजन द्वारा आगे ले जाया जा रहा था। तभी 10 नंबर पर खड़ी बोगियों से 11 नंबर लाइन पर जा रही बोगियां प्वाइंट के पास पहुंचते ही आपस में टकरा गई और मालगाड़ी के तीन वैगन पटरी से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वहीं कार्य कर रहे आधा दर्जन कर्मचारी बाल बाल बच गए। घटना से क्षुब्ध कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया और रेलवे ट्रैक पर लाल झंडा लगाकर बैठ गए। कर्मचारी दुर्घटना के प्रति जिम्मेदार लोगों के प्रति कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए। कर्मचारी नेता प्रभात दुबे ने कहा यह पूरा मामला लापरवाही का है। अगर कर्मचारी सतर्क न रहे होते तो कइयों की मौत हो जाती। उन्होंने रेल प्रशासन से दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग किया।

chat bot
आपका साथी