रेलवे के स्टालों पर मिलेगा सस्ता व लजीज नाश्ता

खराब गुणवत्ता वाले भोजन के लिए मशहूर रेलवे के स्टालों की पहचान अब बदलने वाली है। दरअसल रेल प्रशासन ने यात्रियों को सस्ता और लजीज नाश्ता उपलब्ध कराने को कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 07:20 PM (IST)
रेलवे के स्टालों पर मिलेगा सस्ता व लजीज नाश्ता
रेलवे के स्टालों पर मिलेगा सस्ता व लजीज नाश्ता

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली): खराब गुणवत्ता वाले भोजन के लिए मशहूर रेलवे के स्टालों की पहचान अब बदलने वाली है। दरअसल, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सस्ता और लजीज नाश्ता उपलब्ध कराने को कमर कस ली है। स्टालों पर पंद्रह रूपये मूल्य का जनता मील पैकेट रखना अनिवार्य कर दिया है। संचालकों को हिदायत दी गई है कि रेट बोर्ड के साथ जनता मील रखें अन्यथा दो से पांच हजार रुपये तक का जुर्माना वसूल किया जाएगा।

स्टालों पर बिकने वाली खाद्य सामग्रियों को लेकर रेलवे ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। संचालकों पर नकेल कसते हुए सामान का रेट बोर्ड और पंद्रह रुपये मूल्य का जनता मील रखना अनिवार्य किया गया है। रेलवे मोनोग्राम लगे पैकेट में पूरी, सब्जी, अचार और हरी मिर्च शामिल रहेगी। यह व्यवस्था तो काफी पहले से ही लागू हैं लेकिन मुनाफा कमाने के चक्कर में स्टाल और कैट¨रग संचालक जनता मील नहीं रखते थे। स्टेशन प्रबंधन भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी बढ़ाएगा। यही नहीं यात्रियों को मशीन की बजाए हाथ से बनी चाय पिलानी होगी। स्टेशन निदेशक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि जनता मील नहीं रखने पर स्टाल संचालकों से 22 हजार रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है। सभी संचालकों को इस बाबत हिदायत दी जा चुकी है। प्लेटफार्म पांच पर खुलेगा जनआहार स्टाल

रेल प्रशासन प्लेटफार्म नंबर पांच पर शीघ्र ही जन आहार स्टाल खोलने की योजना बना रहा है। इस स्टाल पर यात्रियों को 45 रुपये में भरपेट भोजन मिल सकेगा। सीएसजी एके अनिल ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर संचालित अन आहार स्टाल समय सीमा समाप्त होने के कारण छह माह पहले बंद कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी