कैलहट में घटना के बाद रेल मंडल से मेडिकल टीम रवाना

मिर्जापुर के कैलहट स्टेशन के समीप गुरुवार को रेल के स्लीपर गिराते समय विद्युत खंभे से से स्लीपर टकरा जाने से ओएचई का इंसुलेटर टूट गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 09:53 PM (IST)
कैलहट में घटना के बाद रेल मंडल से मेडिकल टीम रवाना
कैलहट में घटना के बाद रेल मंडल से मेडिकल टीम रवाना

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर(चंदौली) : मीरजापुर के कैलहट स्टेशन के समीप गुरुवार को रेल के स्लीपर गिराते समय हादसा हो गया। स्लीपर एक विद्युत खंभे से टकराया तो ओएचई का इंसुलेटर टूटने से छह लोग झुलस गए। घटना के बाद रेल मंडल की मेडिकल टीम रवाना हुई। हालांकि, हादसे से यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

कैलहट रेलवे स्टेशन पर पटरी निर्माण के लिए लूप लाइन पर गुरुवार को स्लीपर उतारने का काम चल रहा था। अचानक एक स्लीपर मजदूरों के हाथ से छूटकर बगल में बिजली के खंभे से जा टकराया। इससे खंभे में लगा स्टे-इंसुलेटर टूटकर नीचे लटक गया। इंसुलेटर में लगे तार में प्रवाहित हो रहे हाइटेंशन करेंट की चपेट में आने से वैगन पर खड़े होकर काम कर रहे तीन गैंगमैन व तीन ठेके के मजदूर झुलस गए।

chat bot
आपका साथी