अब तीसरी आंख की निगरानी में ' गया ' रेलवे स्टेशन

मुगलसराय रेल मंडल का गया स्टेशन उच्च क्षमता वाले सिक्योरिटी कैमरों से लैस होगा। परिसर में महत्वपूर्ण स्थानों पर 19 कैमरे लगाए जाएंगे। जो न सिर्फ सुरक्षा की ²ष्टि से महत्वपूर्ण होंगे। बल्कि इनसे जरिए साफ-सफाई पर भी पैनी नजर रखी जा सकेगी। आगामी पितृ पक्ष मेले से पहले कैमरों को स्थापित कराने की योजना बनाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 07:02 PM (IST)
अब तीसरी आंख की निगरानी में ' गया ' रेलवे स्टेशन
अब तीसरी आंख की निगरानी में ' गया ' रेलवे स्टेशन

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली): रेल मंडल का गया रेलवे स्टेशन तीसरी आंख की निगरानी में होगा। स्टेशन पर उच्च क्षमता वाले एक-दो नहीं पूरे 19 कैमरे लगाए जाएंगे। दरअसल, सारी तैयारियां पितृपक्ष मेले की तैयारियों के ²ष्टगत की जा रही है। लाजिमी भी गया में लाखों की तादाद में लोगों ¨पडदान को पहुंचते हैं। रेलवे सुरक्षा बल प्रशासन ने एक सप्ताह पूर्व क्राइम मी¨टग में भी इसपर गहराई से चर्चा की थी।

एक अनुमान के मुताबिक एक पखवाड़े में लाखों की तादाद में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में गया रेल स्टेशन की सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करना रेल प्रशासन की प्राथमिकता में है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भीड़ का सैलाब देख कोई उलटी सीधी हरकत कर गुजरे, जिसे मुसीबत खड़ी हो जाए। स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने बताया कि स्टेशन की सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन के मद्देनजर रेलवे की ओर से कैमरे लगवाने की पहल की जा रही है। पितृपक्ष मेले से पहले कैमरे लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी