ट्रेनों के न चलने से संगम स्नानार्थी होंगे परेशान

पीडीडीयू नगर (चंदौली) कोरोना संक्रमण ने लोगों से काफी कुछ छीन लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 01:00 AM (IST)
ट्रेनों के न चलने से संगम स्नानार्थी होंगे परेशान
ट्रेनों के न चलने से संगम स्नानार्थी होंगे परेशान

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : कोरोना संक्रमण ने लोगों से काफी कुछ छीन लिया है। इस बार माघ मेले में पांच लाख श्रद्धालुओं को संगम में डुबकी लगाने के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी। कारण प्रयागराज के लिए इस बार माघ पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी। बिहार के भभुआ, सासाराम, डेहरी आन सोन, सोननगर, बक्सर सहित अन्य जिलों के श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने के लिए निजी साधन करना होगा या स्नान कार्य स्थगित करना पड़ेगा।

कोरोना काल में केवल आरक्षित मेला स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं। इस ट्रेन में लोग रिजर्वेशन ही कराकर यात्रा कर सकते हैं। यात्रियों की भीड़ से ठसाठस रहने वाला जंक्शन इस समय वीरान दिख रहा है। एक पखवारा पूर्व ही जंक्शन पर अलर्ट घोषित कर दिया जाता था। जगह जगह आरपीएफ व जीआरपी के जवान मुस्तैद रहते थे ताकि यात्रियों की भीड़ नियंत्रित किया जा सके। सबसे अधिक भीड़ तो महिलाओं की रहती थी।

आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोग हर प्रयास कर संगम पहुंचते थे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है। बीते वर्ष के मार्च से ही ट्रेनों का परिचालन बेपटरी हो गया है। हालांकि इस समय कोविड-19 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पर्व में अब केवल दो दिन ही शेष रह गए हैं, अभी तक एक भी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन नहीं शुरू किया गया है। डीडीयू व प्रयागराज के बीच चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

आस्था पर्व माघ मेला पर 04120/04119 प्रयागराज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज मेला स्पेशल ट्रेन का (आठ-आठ) ट्रिप परिचालन किया जाएगा। अप व डाउन में 14, 28 जनवरी, 11, 12, 16, 17, 27 फरवरी व 11 मार्च को परिचालन किया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन से तीन बजे खुलकर सात बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में पीडीडीयू जंक्शन से आठ बजे खुलकर 11.45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन नैनी, करछना, भीरपुर, मेजा रोड, ऊंचडीह, मांडा रोड, गैपुरा, विध्याचल, मीरजापुर, चुनार, अहरौरा रोड स्टेशनों पर भी ठहराव होगा।

--------------------- पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। कुछ ही ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली है। नया प्रस्ताव बनाकर पुन: भेजा जाएगा ताकि ट्रेनें चल सकें और यात्रियों को राहत मिले।

- रुपेश कुमार, सीनियर डीसीएम, पीडीडीयू मंडल

chat bot
आपका साथी