पांच मई तक रफ्तार भरेंगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की सुविधा के लिए पटना एवं सहरसा से बांद्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 05:25 PM (IST)
पांच मई तक रफ्तार भरेंगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
पांच मई तक रफ्तार भरेंगी सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : यात्रियों की सुविधा के लिए पटना एवं सहरसा से बांद्रा टर्मिनस, पटना से इंदौर, गांधीधाम से भागलपुर (वाया मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज), सीतामढ़ी से कोलकाता और कोलकाता से उदयपुर सिटी (वाया पटना) के बीच चलने वाली सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ाया गया है। अब ट्रेन पांच मई तक रफ्तार भरेंगी। यात्रियों को बिना मास्क के सफर करने की अनुमति नहीं है। कोविड-19 नियम का यात्रियों को पालन करना अनिवार्य है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार और 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 अप्रैल तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से चलकर वापी, वाल्साड, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, बेगूसराय, खगड़िया होते हुए सहरसा पहुंचेगी। 09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना स्पेशल 26 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार और 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 28 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। ट्रेन पीडीडीयू जंक्शन पर रूकते हुए पटना जाएगी। 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार और 09314 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन का स्थानीय जंक्शन पर भी ठहराव होगा। 09321 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार और 09322 पटना-इंदौर स्पेशल 26 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन भी स्थानीय जंक्शन पर रूकेगी। 03165 कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल छह फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार और 03166 सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल सात फरवरी तक अगली सूचना तक के लिए प्रत्येक रविवार को चलेगी। 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार और 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल तीन मई तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। 02315 कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन चार फरवरी तक अगली सूचना तक प्रत्येक गुरुवार और 02316 उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल का परिचालन आठ फरवरी तक अगली सूचना तक के लिए प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। ट्रेन स्थानीय जंक्शन पर भी रूकेगी।

chat bot
आपका साथी