25 फरवरी से तीसरी लाइन पर फर्राटा भरेंगी ट्रेनें

पूरा होने की स्थिति में मुगलसराय गया रेल लाइन पर चल रहा इंटरला¨कग कार्य डेहरी से सोनगर स्टेशन के बीच लगभग एक माह से चल रहा कार्य, परिचालन में बाधा जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर,(चंदौली): गया रेल लाइन से अच्छी खबर यह आ रही है कि डेहरी से सोनगर स्टेशन के बीच चल रहा नान इंटरला¨कग का कार्य समाप्ति की ओर है। 25 फरवरी से तीसरी लाइन चालू होते ही ट्रेनें फर्राटा भरने लगेंगी। परिचालन में आ रही बाधा दूर होने का लाभ यात्रियों को मिलेगा। इंटरला¨कग कार्य के चलते ट्रेनों को ब्रेक कर चलाया जा रहा है तो समय-समय पर पैंसेंजर ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 09:25 PM (IST)
25 फरवरी से तीसरी लाइन पर फर्राटा भरेंगी ट्रेनें
25 फरवरी से तीसरी लाइन पर फर्राटा भरेंगी ट्रेनें

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर,(चंदौली) : गया रेल लाइन से अच्छी खबर यह आ रही कि डेहरी से सोन नगर स्टेशन के बीच चल रहा नान इंटरला¨कग का कार्य समाप्ति की ओर है। 25 फरवरी से तीसरी लाइन चालू होते ही ट्रेनें फर्राटा भरने लगेंगी। परिचालन में आ रही बाधा दूर होने का लाभ यात्रियों को मिलेगा। इंटरला¨कग कार्य के चलते ट्रेनों को ब्रेक कर चलाया जा रहा तो समय-समय पर पैंसेंजर ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा।

डेहरी और सोनगर स्टेशन के बीच विगत एक माह से नान इंटरला¨कग का कार्य चल रहा है। रेलवे के इंजीनिय¨रग, संकेतक और संचार विभाग व परिचालन विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। गया रेल लाइन पर अप की दो और डाउन की एक लाइन हैं। इंटरला¨कग कार्य के चलते एक लाइन बराबर ब्लाक रहती है। ट्रेनों को जगह-जगह रोक कर चलाया जा रहा है, जिससे लेट लतीफी हो रही है। रूट पर कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द भी किया जा चुका है। बहरहाल कार्य पूर्ण होने को है। अधिकारियों का दावा है कि 25 फरवरी से तीनों लाइनों पर परिचालन शुरू करा दिया जाएगा। डीआरएम पंकज सक्सेना ने बताया कि इंटरला¨कग कार्य का निरीक्षण किया गया। 25 फरवरी से तीसरी लाइन भी खाली हो जाएगी। सोननगर स्टेशन का जाना हाल

रेल प्रबंधक ने शनिवार को मंडल के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण कर विकास परक कार्यक्रमों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। जहां खामी देखी सुधार का निर्देश दिया। ट्रैक का निरीक्षण किया साथ ही चालकों और अन्य कर्मचारियों की समस्या से वाकिफ हुए। अधिकारियों संग सोननगर और डेहरी आनसोन स्टेशन पर होने वाले निर्माण कार्यों के बाबत चर्चा की। प्रतीक्षालय, टिकट घर, स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। बताया यात्री सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। डेहरी आनसोन से सोननगर स्टेशन तक कई निर्माण कार्य कराए जाने हैं।

chat bot
आपका साथी