ढाई घंटे जंक्शन में खड़ी रही चंबल एक्सप्रेस

संवाद सहयोगी, (मानिकपुर) चित्रकूट : हावड़ा से ग्वालियर जा रही चंबल एक्सप्रेस के यात्रियों ने श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 10:12 PM (IST)
ढाई घंटे जंक्शन में खड़ी रही चंबल एक्सप्रेस
ढाई घंटे जंक्शन में खड़ी रही चंबल एक्सप्रेस

संवाद सहयोगी, (मानिकपुर) चित्रकूट : हावड़ा से ग्वालियर जा रही चंबल एक्सप्रेस के यात्रियों ने शनिवार को मानिकपुर जंक्शन में जमकर हंगामा किया। कंट्रोलर की लापरवाही के कारण करीब ढाई घंटे ट्रेन जंक्शन में खड़ी रही। जबकि ट्रेन के जंक्शन में पहुंचने के बाद इलेक्ट्रिक इंजन को हटाकर डीजल इंजन लगा दिया गया था।

ट्रेनों के लेटलतीफी को लेकर समय समय पर सरकार की ओर से कड़े दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं लेकिन रेलवे के अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। शनिवार को ऐसा ही मानिकपुर जंक्शन में देखने को मिला। जब हावड़ा से ग्वालियर जा रही चम्बल एक्सप्रेस सुबह 10.25 मिनट पर प्लेटफार्म एक पर पहुंच गई। बीस मिनट के अंदर ट्रेन से इलेक्ट्रिक की जगह पर डीजल इंजन लगा दिया गया था लेकिन उसको बाद भी ट्रेन को आगे रवाना नहीं किया गया। एक दो नहीं पूरे ढाई घंटे ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक में खडी रही। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों का कई बार पारा चढ़ा और स्टेशन प्रबंधक के पास जाकर हंगामा किया लेकिन कुछ नहीं हुआ। ट्रेन रेलवे कन्ट्रोलर की लापरवाही के चलते खडी रही। स्टेशन प्रबन्धक बालमुकुन्द ने बताया पावर इंजन बदलने के बाद ट्रेन 12.35 बजे में रवाना की गई।

chat bot
आपका साथी