फरार सीआरपीएफ जवान के घर कुर्की

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jun 2012 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2012 07:31 PM (IST)
फरार सीआरपीएफ जवान के घर कुर्की

(देवरिया): वषरें पूर्व बेरोजगारों को रेलवे में नौकरी दिलाने व फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर ट्रेनिंग कराने वाले फरार सीआरपीएफ जवान के घर शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की की। यह कार्रवाई मईल पुलिस ने सीजेएम झारखंड के आदेश पर किया।

मईल थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंहडाड़ निवासी रामइकबाल यादव पुत्र रामाधार यादव झारखंड में सीआरपीएफ का जवान था। कुछ वर्ष पूर्व सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीमपुर निवासी अमित गुप्ता, अरुण कुमार, पितांबर समेत जनपद के दर्जनों बेरोजगार नौजवानों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये लिया। इस दौरान रामइकबाल ने इन बेरोजगारों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया और बकायदा ट्रेनिंग सेंटर में ही ट्रेनिंग दिलाई। कुछ को तो सेटिंग के जरिए रेल काउंटर से ही कुछ माह का भुगतान भी करा दिया। इसके बाद जब पोल खुली तो कुछ बेरोजगार नौजवानों ने झारखड के रेलमघुपुर पीपी चितरंजन में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा है। शुक्रवार को झारखंड के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर मईल पुलिस ने रामइकबाल के घर की कुर्की की और गांव के पूर्व प्रधान को सामान सुपुर्दगी में दे दिया। इस बाबत एसओ ने बताया कि यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर हुई। इसके खिलाफ जनपद के अन्य थानों में भी मुकदमा दर्ज होने की संभावना है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी