पीएम व सीएम का नाम नहीं बता पाए बच्चे

देवरिया: सलेमपुर के विधायक काली प्रसाद ने भागलपुर ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Apr 2018 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2018 11:50 PM (IST)
पीएम व सीएम का नाम नहीं बता पाए बच्चे
पीएम व सीएम का नाम नहीं बता पाए बच्चे

देवरिया: सलेमपुर के विधायक काली प्रसाद ने भागलपुर ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय धनौती लाला तथा प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय उरदौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों से सवाल भी किया, लेकिन उनके सवाल का जवाब बच्चे नहीं दे पाए। विधायक ने प्रधानाध्यापकों को कड़ी चेतावनी देते हुए शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।

विधायक काली प्रसाद अपने गांव से सलेमपुर के तरफ जा रहे थे इसी बीच धनौती ढाला के समीप प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के खेलते देख उनका ध्यान स्कूल पर चला गया और वे अपने चालक से गाड़ी स्कूल में ले चलने की बात कही। स्कूल पहुंचते ही स्कूल के मुख्य गेट पर कई माह से बाउंड्रीवाल के लिए नींव खोदकर छोड़े जाने पर सवाल किया तो प्रधानाध्यापक ने प्रधान द्वारा कार्य न किए जाने तथा तकनीकी अड़चन की बात कही। इसके बाद वे प्राथमिक विद्यालय धनौती में प्रधानाध्यापक से बच्चों के कम होने की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि नया सत्र आज ही से शुरू हुआ है अब घर-घर जाकर अभिभावक से संपर्क कर बच्चों को स्कूल लाने का प्रयास किया जाएगा। बाउंड्रीवाल के लिए उन्होंने तत्काल बीएसए से वार्ता कर निर्माण करने की बात कही। इसके बाद वे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय उरदौली पहुंचे वहां साढ़े 11 बजे तक उपस्थिति पंजिका में शिक्षकों का हस्ताक्षर नहीं बना था। बच्चे कम थे। कुछ बच्चे मौके पर थे तो विधायक ने उनसे कई सवाल पूछे, लेकिन उसका उत्तर वे नहीं दे पाएं।यहां तक की ड्रेस, बस्ता तथा अन्य कार्यक्रमों में हमेशा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का नाम लिया जाता है वह नाम भी बच्चे नही बता पाए। इस पर विधायक ने बहुत ही दुख जताया। उन्होंने शिक्षकों को चेतावनी भी दी। विधायक के साथ कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि इसकी शिकायत वे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से करेंगे।

chat bot
आपका साथी