सर्दी शुरू फिर भी पैसेंजर ट्रेनों की खिड़की टूटी

जागरण संवाददाता, इटावा : सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, सुबह-शाम आवागमन के दौरान सिहरन स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 08:02 PM (IST)
सर्दी शुरू फिर भी पैसेंजर ट्रेनों की खिड़की टूटी
सर्दी शुरू फिर भी पैसेंजर ट्रेनों की खिड़की टूटी

जागरण संवाददाता, इटावा : सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, सुबह-शाम आवागमन के दौरान सिहरन से कंपकपी छूट रही है। इसके बावजूद पैसेंजर ट्रेनों की अधिकांश खिड़की टूटी होने से सर्द हवा से सफर करना मुसीबत और बीमारियों का सबब बन रहा है। दैनिक यात्री महासंघ ने रेलमंत्री को इस आशय सहित आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रेषित किया है।

महासंघ अध्यक्ष गिरीश तिवारी तथा महामंत्री नागेश राजौरिया ने बताया कि बैठक करके रेलमंत्री और डीआरएम इलाहाबाद को ज्ञापन प्रेषित किए गए है। मांग की गई है कि दैनिक तथा ग्रामीण यात्रियों के लिए पैसेंजर ट्रेन मुफीद होती है। सर्दी के मौसम में सभी खिड़की सही कराई जाएं तथा सीटों को सही कराया जाए। मथुरा के लिए इटावा जंक्शन से तीन ट्रेनें बगैर ठहराव किए गुजर रही हैं। कुंभ मेला तथा आस्था के तहत मथुरा, प्रयागराज, काशी तथा अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनों का इटावा जंक्शन ठहराव कराया जाए। ग्रामीण तथा मजदूर वर्ग के यात्रियों के लिए नीतीश कुमार के दौर वाला दो रुपये प्रति स्टेशन किराया किया जाए। मालगोदाम के समीप स्थित रेलवे कालोनी का जीर्णोद्वार कराया जाए। जंक्शन के टॉयलेटों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाए। बैठक में अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी, मंजू गुप्ता, एसके दीक्षित, शेखर, दिनेश, सिपाहीलाल यादव, देवेंद्र यादव आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी