छात्रों व रेलवेकर्मियों ने साफ किए प्लेटफार्म

फैजाबाद : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं भारतीय रेल के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 11:49 PM (IST)
छात्रों व रेलवेकर्मियों ने साफ किए  प्लेटफार्म
छात्रों व रेलवेकर्मियों ने साफ किए प्लेटफार्म

फैजाबाद : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं भारतीय रेल के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रेल लखनऊ मंडल के वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा रहे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य नियंता प्रो. आरएन राय ने की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक शब्द ही नहीं है बल्कि जीवन जीन को सूत्र है। स्वच्छ पर्यावरण के लिए आवश्यक है कि समाज का हर नागरिक जागरूक हो। प्रो. आरएन राय ने कहा कि स्वच्छता जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है और इस पुण्य में सभी को भागीदार बनना चाहिए। प्रो. राय ने कहा स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्तरीय अभियान है। सहायक मंडल अभियंता रवि विक्रम ¨सह, सहायक मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष, एमबीए की छात्रा ज्योति राय, बीबीए की खुशी, हर्षित ¨सह, मयंक मिश्र ने विचार रखे। संचालन डॉ. निमिष मिश्र ने किया। रेलवे के अधीक्षक आरके उपाध्याय ने किया। इससे पहले अतिथियों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेलवे के परिसर एवं प्लेटफार्म पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान में श्रमदान के रूप में डॉ. विवेक उपाध्याय, डॉ. कपिलदेव, डॉ. रवींद्र भारद्वाज, डॉ. प्रवीण राय, डॉ. आशुतोष पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी