शालू, श्वेता, शीबू, रिया, सुष्मना व गौरी को स्वर्ण

फैजाबाद : डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान के हाल में आयोजित प्रदेशीय विद्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 11:51 PM (IST)
शालू, श्वेता, शीबू, रिया, सुष्मना व गौरी को स्वर्ण
शालू, श्वेता, शीबू, रिया, सुष्मना व गौरी को स्वर्ण

फैजाबाद : डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान के हाल में आयोजित प्रदेशीय विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-17 जूनियर बालिका वर्ग के 32 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी की शालू को स्वर्ण, चित्रकूट की शिवानी को रजत तथा फैजाबाद की चंचल व मुरादाबाद की राधिका को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 35 से 38 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी की श्वेता राय ने स्वर्ण, लखनऊ की वैष्णवी ने रजत तथा मेरठ की विशाखा व फैजाबाद की मनु पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 38 से 42 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी की शीबूबानो को स्वर्ण, गोरखपुर की श्वेता वर्मा को रजत तथा देवीपाटन की श्रुति गौतम व फैजाबाद की अनेराधापाल को कांस्य पदक हासिल हुआ। 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में गोरखपुर की रिया कन्नौजिया को स्वर्ण, मेरठ की तनु तोमर को रजत तथा मुरादाबाद की कोमल व वाराणसी की शिवम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 49 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में इलाहाबाद की सुषमना यादव ने स्वर्ण, वाराणसी की श्वेता ने रजत तथा बरेली की रूपमान व मुरादाबाद की अनमोल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 52 से 55 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ की गौरी ¨सह को स्वर्ण, इलाहाबाद की आयसी पटेल को रजत तथा मुरादाबाद की अंशिका व फैजाबाद की मिली श्रीवास्तव को कांस्य पदक मिला। 59 किलोग्राम भार वर्ग में इलाहाबाद की वागसी ने स्वर्ण, लखनऊ की रिद्धिमा जायसवाल ने रजत तथा अलीगढ़ की मोनिका शर्मा व आगरा की स्नेहा तिवारी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बालक वर्ग के अंतर्गत 41 से 45 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ के ध्रुव वर्मा को स्वर्ण, गोरखपुर के सैफ अंसारी को रजत तथा बरेली के विमल सक्सेनस व कानपुर के प्रशांत को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। 63 से 68 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी के शिवम श्रीवास्तव ने स्वर्ण, गोरखपुर के राजेश मौर्य ने रजत तथा देवीपाटन के दीपांकुर व मेरठ के मो. जासीन ने कांस्य पदक हासिल किया। स्पर्धाओं की समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक राजबहादुर ¨सह चौहान, बीएसए अमिता ¨सह व सहकारी बैंक के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप ¨सह टिल्लू ने स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला स्कूली क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र प्रताप ¨सह ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनीललता, क्रीड़ा संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अभिमन्यु ¨सह, धीरेंद्र प्रताप ¨सह, जयेंद्र पाठक, अभिषेक ¨सह, केएन ¨सह, भगवानदास अग्रवाल, माला यादव, योगेश्वर ¨सह, मनीषा गौड़, चेतना यादव, चंद्रकमल वर्मा, बलराम यादव, सत्यप्रकाश पांडेय, हरीकृष्ण ¨सह, सीपी ¨सह, विजेंद्र ¨सह, आशुतोष, परमेंद्र ¨सह, मनीष यादव, अश्वनीपाल, रमेंद्र ¨सह, अंकित कौशल श्रुति गुप्ता, श्रेया, पूजा यादव, प्रिया मिश्रा, मनीष ¨सह, सोनू भारती आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी