रेलवे आरक्षण केंद्र पर धांधली पकड़ी

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर गुरुवार को रेलवे सतर्कता टीम के इंस्प

By Edited By: Publish:Thu, 14 May 2015 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 14 May 2015 06:09 PM (IST)
रेलवे आरक्षण केंद्र पर धांधली पकड़ी

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर गुरुवार को रेलवे सतर्कता टीम के इंस्पेक्टर संजय कुमार सिन्हा और बलवीर सचान ने छापा मारकर कैश व अभिलेख कब्जे में ले लिये। जांच में 6 हजार 175 रुपये कम पाये गये। सतर्कता टीम ने आरक्षण लिपिक सुशीला देवी से पूछताछ की। छापेमारी से स्टेशन कर्मचारियों में खलबली मच गई। रेलवे स्टेशन के बाहर खुले निजी टिकटघरों पर भी लोग सतर्क हो गये। रेलवे कर्मचारियों ने एक-दूसरे को फोन कर टीम आने की जानकारी दी। सतर्कता टीम के इंस्पेक्टर ने बताया कि किसी यात्री ने टीम के गोरखपुर स्थित कार्यालय में फोन पर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय में धांधली की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि आरक्षण केंद्र में दलाल सक्रिय हैं। तत्काल टिकट में भी गड़बड़ी की जाती है। इसी सूचना पर टीम ने कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस से आकर एकाएक छापा मारा। कैश में टिकट बिक्री के 6 हजार 175 रुपये कम थे। जबकि मथुरा से कुन्नूर तक की एक टिकट जारी की गई थी, जो रखी हुई थी। लिपिक सुशीला देवी ने टीम को जानकारी दी कि कुन्नूर की टिकट लेने वाले यात्री ने मात्र पांच हजार रुपये दिये थे। अन्य रुपये बाद में देने को कहा था। इसीलिए उसकी टिकट रोक ली गई थी। टीम इंस्पेक्टर ने कहा कि कैश में रुपये कम होना अथवा ज्यादा होना गंभीर अनियमितता है। वह इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे। मामले में कार्रवाई कराई जायेगी। टीम ने रेलवे अनारक्षित टिकटघर की भी जांच पड़ताल की। इस दौरान अन्य रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे। विदित है कि रेलवे आरक्षण केंद्र में काफी दिनों से धांधली की शिकायतें की जा रही हैं। पहले भी एक दलाल पकड़ा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी