गाजियाबाद-मेरठ के बीच ईएमयू ट्रेन का ट्रायल दस जुलाई को

संस, मोदीनगर : बागपत मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. सत्यपाल सिंह के प्रयास से अब रेल यात्री गाज

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 01:38 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 01:38 AM (IST)
गाजियाबाद-मेरठ के बीच ईएमयू ट्रेन का ट्रायल दस जुलाई को

संस, मोदीनगर : बागपत मोदीनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. सत्यपाल सिंह के प्रयास से अब रेल यात्री गाजियाबाद, मोदीनगर-मेरठ रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन (ईएमयू) से यात्रा कर सकेंगे। दस जुलाई को इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का ट्रायल शुरू होगा और अगस्त से इस रूट पर ईएमयू ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

गत माह भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने सांसद डा. सत्यपाल सिंह के समक्ष ईएमयू ट्रेन चलाने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया था। सांसद ने हवाला दिया था कि उनकी रेल राज्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है। रविवार को जागरण से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि इस रूट पर रेल अधिकारियों ने विद्युतीकरण की प्रगति की रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेज दी गई है। ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। उसमें विद्युत सप्लाई भी शुरू हो चुकी है। ओएचई लाइनों को सब स्टेशनों से जोड़ दिया गया है। 10 जुलाई को इस रूट पर पहले मालगाड़ी के माध्यम से ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद प्लेटफार्म संबंधित दिक्कतों को दूर करने का काम होगा। उनका दावा है कि 15 अगस्त से पूर्व ईएमयू ट्रेन दौड़ने लगेंगी।

गाजियाबाद-मेरठ रेलवे लाइन पर 28 ट्रेनें अप डाउन करती हैं। मोदीनगर से ही करीब ढाई हजार से अधिक रेल यात्री सफर करते हैं। ईएमयू ट्रेन से दैनिक रेल यात्रियों का सफर काफी आसान हो सकेगा और समय भी बचेगा।

- एमएम त्यागी, स्टेशन अधीक्षक मोदीनगर।

chat bot
आपका साथी