पुरानी दिल्ली मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के एक्सेल से उठा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप

पुरानी दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल 03040 शनिवार को दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही थी। साहिबाबाद से निकलने के बाद कोच एस-6 के पहिये से अचानक धुआं उठना शुरू हो गया। कोच में बैठे किसी यात्री ने जीआरपी और दमकल विभाग को फोन कर आग लगने की सूचना दी।

By JP YadavEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 08:12 AM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2020 08:12 AM (IST)
पुरानी दिल्ली मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के एक्सेल से उठा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप
रेलवे अफसरों ने आग लगने की बात को खारिज कर दिया।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। पुरानी दिल्ली मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के एस -6 कोच के एक्सेल (दो चक्कों को जोड़ने वाला पुर्जा) से धुंआ निकलने से हड़कंप मच गया। यात्रियों ने फोन कर जीआरपी को आग लगने की सूचना दी। गाजियाबाद स्टेशन पर 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। तकनीकी टीम ने चेक कर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया। एक्सेल गर्म होने की वजह से धुआं निकला था। रेलवे अफसरों ने आग लगने की बात को खारिज कर दिया। पुरानी दिल्ली-मुजफ्फरपुर स्पेशल 03040 शनिवार को दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही थी। साहिबाबाद से निकलने के बाद कोच एस-6 के पहिये से अचानक धुआं उठना शुरू हो गया। कोच में बैठे किसी यात्री ने जीआरपी और दमकल विभाग को फोन कर आग लगने की सूचना दी।

जीआरपी थाना प्रभारी अशोक सिसौदिया ने तुरंत आरपीएफ थाना प्रभारी पीकेजीए नायडू और डिप्टी स्टेशन अधीक्षक पंकज मित्तल को मामले से अवगत कराया। डिप्टी स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत लोको पायलट और गार्ड को फोन कर आग के बारे में जानकारी ली। दोपहर 2:25 बजे ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर रुक गई। ट्रेन रुकते ही आरपीएफ, जीआरपी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। ट्रेन रुकने पर धुआं निकलना बंद हो गया। टीम ने एक्सेल को तुरंत ठीक कर दिया। 2:45 बजे ट्रेन रवाना हो गई। स्टेशन के बाहर दमकल की दो गाड़ियां भी पहुंची थीं, मगर आग नहीं होने के कारण वह स्टेशन के बाहर से वापस आ गई।

जीआरपी थाना प्रभारी अशोक सिसौदिया का कहना है कि तकनीकी टीम के अनुसार कभी-कभी एक्सेल गर्म होने से चिंगारी और धुआं उठ जाता है। ट्रेन में आग नहीं लगी थी। यात्रियों में किसी तरह का डर नहीं था। सभी यात्री ट्रेन में आराम से बैठे रहे। हालांकि कुछ यात्री धुआं देखने के लिए ट्रेन से बाहर निकल आए थे।

अशोक सिसौदिया (थाना प्रभारी, जीआरपी) का कहना है कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी। एस-6 कोच के एक्सेल गर्म होने धुंआ उठ गया था। चेक कर 20 मिनट बाद ट्रेन चली गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। 

सुशील कुमार (एफएसओ) ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां स्टेशन पर पहुंची थीं। मगर उससे पहले ही रेलवे कर्मचारियों ने खुद आग बुझा दी थी। जिस कारण दोनो गाड़ियां लौट आई थीं।  

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी