Ghaziabad: उधार के पैसे मांगने पर आरोपी ने दांत से कान को काटकर किया अलग, ICU में भर्ती हुआ किशोर

किशोर ने अपने पड़ोसी को मामा से 50 हजार रुपये उधार दिलाए थे। आरोपी की पत्नी गर्भवती थी जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी। अब जब किशोर युवक से रुपये मांगता तो वह उसे धमकी देता। मंगलवार को वह किशोर को बुलाकर ले गया जहां उसके साथ मारपीट की और उसके कान को काटकर अलग कर दिया। किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया है।

By Hasin Shahjama Edited By: Geetarjun Publish:Tue, 02 Jul 2024 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2024 10:35 PM (IST)
Ghaziabad: उधार के पैसे मांगने पर आरोपी ने दांत से कान को काटकर किया अलग, ICU में भर्ती हुआ किशोर
उधार के पैसे मांगने पर आरोपी ने दांत से कान को काटकर किया अलग।

HighLights

  • दांत से कान काटकर किया अलग, तड़पता रहा किशोर।
  • किशोर की राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई सर्जरी।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बॉर्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में 17 वर्षीय किशोर का पड़ोसी युवक ने दांत से कान काटकर अगल कर दिया। पीड़ित किशोर आरोपी से उधार दिए हुए पैसे मांग रहा था। किशोर की दिल्ली के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में सर्जरी की गई। उसके कान से खून निकलना बंद नहीं हो रही है। इस वजह से उसे गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है।

पंचवटी कॉलोनी निवासी जस्सी परिवार के साथ रहती हैं। उनके पड़ोस में रोहित रहता है। रोहित की बीवी गर्भवती थी। रोहित को पैसे की जरूरत थी। ऐसे में उनके बेटे अभिषेक ने अपने मामा से रोहित को 50 हजार रुपये उधार दिला दिए थे। रोहित उधार के पैसे नहीं लौटा रहा था।

घर से बुलाकर ले गए

पैसे मांगने पर धमकी देता था। छह दिन पूर्व अभिषेक ने रोहित से पैसे मांगे थे। इससे गुस्साए रोहित ने अपने दोस्त आशीष के साथ उनके बेटे को घर से बुलाकर ले गए। उस दौरान बिजली नहीं आ रही थी। घर के बाहर सड़क पर अंधेरा था। दोनों युवकों ने अभिषेक के साथ मारपीट की।

कान को कर दिया अलग

इसके बाद रोहित ने दांतों में अभिषेक के कान को चबा दिया। वह लगभग 40 सेकंड तक दांतों से कान को काटता रहा। उनका बेटा दर्द से चिल्लाता रहा। आरोपी ने कान को सिर से अलग कर दिया। वह कान को सडक पर फेंक कर फरार हो गए। इसके बाद स्वजन बेटे को थाने लेकर पहुंचे।

बेटे को ब्लीडिंग बहुत अधिक हो रही है। पुलिस ने बेटे को तुरंत जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंची। यहां बेटे को गंभीर हालत में डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया।

कान जुड़ने की सफलता की उम्मीद कम

स्वजन परिवार अपने साथ कटे हुए कान को भी अस्पताल ले गए थे। स्वजन ने बताया कि डाक्टरों ने सर्जरी कर कान को जोड़ दिया है लेकिन अभी कान जुड़ने की सफलता की उम्मीद कम है। अभी उसको पट्टी बंधी हुई। पट्टी खुलने के बाद कान जुड़ने या न जुड़ने के बारे में पता चल पाएगा। रोहित के पिता दिल्ली एमसीडी में नौकरी करते हैं। माता एक फैक्ट्री में नौकरी करती हैं।

तहरीर के आधार पर लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने आशीष व रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है। -भास्कर वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, अंकुर विहार।

chat bot
आपका साथी