गाजियाबाद में युवकों की दबंगई, खाना देने से मना किया तो दुकान में लगा दी आग

गाजियाबाद में युवकों की दबंगई देखने को मिली है। अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं हैं। मंगल चौक पर दुकानदार के खाना देने से मना करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं दूसरे दिन दुकान में आग लगा दी। इससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है।

By prabhat pandey Edited By: Abhishek Tiwari Publish:Mon, 01 Jul 2024 01:44 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 01:44 PM (IST)
गाजियाबाद में युवकों की दबंगई, खाना देने से मना किया तो दुकान में लगा दी आग
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

HighLights

  • इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के मंगल चौक का मामला
  • आग में दुकान का सारा सामान जलकर हो गया राख

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के मंगल चौक पर दुकानदार के खाना देने से मना करने पर कुछ लोगों ने मारपीट कर धमकी देकर दूसरे दिन दुकान में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।

अरविन्द कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया कि मंगल बाजार चौक पर दुकान है। मध्य रात्रि करीब 1:00 आशु त्यागी नामक व्यक्ति उनके यहां आया। उनसे खाना देने के लिए कहा। मुझसे खाना मां रहा था। उन्होंने खाना देने से मना कर दिया तो आरोपित ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। दुकान में आग लगाने की धमकी देकर चला गया।

दूसरे दिन उन्हें जानकारी हुई कि उनकी दुकान में आग लग गई। उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर अग्निशमनकर भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसमें उनकी पूरी दुकान जल गई। उन्होंने आशु त्यागी पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी