प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग

नंदगंज स्थानीय मैरिजहाल में शुक्रवार को क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व सम्भ्रांत नागरिकों की बैठक संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 08:13 PM (IST)
प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग
प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग

नंदगंज : स्थानीय मैरिजहाल में शुक्रवार को क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व सम्भ्रांत नागरिकों की बैठक संपन्न हुई। साहित्यकार एवं गीतकार डा. गजाधर प्रसाद शर्मा ने पूरे क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए स्थानीय स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस व छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की। कहा कि इस स्टेशन से सैकड़ों गांवों के नागरिकों का लखनऊ व दिल्ली आना-जाना रहता है। समाजसेवी सबलू सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, सभाजीत चौबे, सत्यनारायण पांडेय, प्रेमचंद्र वर्मा, श्यामसुंदर, डा. बृजेश श्रीवास्तव, विनोद मद्धेशिया आदि थे। अध्यक्षता शिवप्रसाद सिंह व संचालन वेदप्रकाश पांडेय ने किया। (जासं)

chat bot
आपका साथी