दिलदारनगर स्टेशन पर तीन करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू

स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप लूप लाइन के प्लेटफार्म चार का निर्माण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया। प्लेटफार्म सहित अन्य कार्य के निर्माण में लगभग तीन करोड़ रुपये रेलवे खर्च कर रहा है। नौ महीने के अंदर प्लेटफार्म बनकर तैयार हो जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इस प्लेटफार्म की मांग लंबे समय से की जा रही थी। स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप लाइन में प्लेटफार्म न होने से लूप लाइन में लगने वाली ट्रेनों से यात्रियों को उतरने-चढ़ने में परेशानी झेलनी पड़ती थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 05:04 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 05:04 PM (IST)
दिलदारनगर स्टेशन पर तीन करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू
दिलदारनगर स्टेशन पर तीन करोड़ की लागत से विकास कार्य शुरू

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप लूप लाइन के प्लेटफार्म चार का निर्माण कार्य मंगलवार से शुरू हो गया। प्लेटफार्म सहित अन्य कार्य के निर्माण में लगभग तीन करोड़ रुपये रेलवे खर्च कर रहा है। नौ महीने के अंदर प्लेटफार्म बनकर तैयार हो जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इस प्लेटफार्म की मांग लंबे समय से की जा रही थी। स्थानीय रेलवे स्टेशन के अप लाइन में प्लेटफार्म न होने से लूप लाइन में लगने वाली ट्रेनों से यात्रियों को उतरने-चढ़ने में परेशानी झेलनी पड़ती थी। यात्री उतरते समय गिरकर चोटिल हो जाते थे। अब इसके निर्माण से रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। जेसीबी से गड्ढों की खोदाई हो रही है। अप लूप लाइन के प्लेटफार्म चार की लंबाई 540 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर है। प्लेटफार्म निर्माण के बाद विभाग की ओर से यात्री शेड, पत्थर टाइल्स, वाटर बूथ का निर्माण होगा। रेल कर्मी सहित आमजन के आगमन के लिए प्लेटफार्म के बगल से सड़क का निर्माण कराकर चहारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। प्लेटफार्म तीन से अप लूप लाइन में बनाया गया ओवर ब्रिज का एक्सटेंशन भी आगे की ओर किया जाएगा।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी