Indian Railway: सफर के दौरान बदलना है रेल यात्रा का दिन तो कैंसिल मत कराइए टिकट, करना होगा यह काम

रेल यात्रा करने के लिए ट्रेन का आरक्षण टिकट लिए है और किन्हीं कारणों से संबंधित तिथि में आपको यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है तो चिंता की बात नहीं है। आप अपने टिकट को चाहें तो रद न कराकर रेलवे आरक्षण काउंटर से समय परिवर्तन करा सकते हैं। इसके लिए परिवर्तन संबंधी आवेदन देना होगा। अग्रिम तिथि में यदि बर्थ खाली है तो टिकट संशोधित होकर मिल जाएगा।

By Shivanand RaiEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2023 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2023 08:16 PM (IST)
Indian Railway: सफर के दौरान बदलना है रेल यात्रा का दिन तो कैंसिल मत कराइए टिकट, करना होगा यह काम
रेल यात्रा का दिन बदलना है तो कैंसिल मत कराइए टिकट

गाजीपुर, जागरण टीम: रेल यात्रा करने के लिए ट्रेन का आरक्षण टिकट लिए है और किन्हीं कारणों से संबंधित तिथि में आपको यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है, तो चिंता की बात नहीं है। आप अपने टिकट को चाहें तो रद न कराकर रेलवे आरक्षण काउंटर से समय परिवर्तन करा सकते हैं। इसके लिए 48 घंटे पहले आपको यात्रा समय परिवर्तन संबंधी आवेदन देना होगा। अग्रिम तिथि में यदि बर्थ खाली है तो टिकट संशोधित होकर मिल जाएगा।

रेल यात्रियों को यदि किन्हीं कारणों से अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ती थी तो आरक्षण टिकट निरस्त कराना ही सबसे अच्छा विकल्प माना जाता रहा, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यदि आप दूसरी तिथि में यात्रा करना चाह रहे हैं तो रेलवे आपको सहूलियत दे रही है। यात्री अपने टिकट पर समय परिवर्तन करा सकते हैं। 

इसके अलावा नई तिथि की यात्रा में ट्रेन भी बदल सकते हैं। टिकट रद कराने की अपेक्षा समय परिवर्तन कराने का चार्ज भी बेहद कम है। बशर्ते परिवर्तित समय में बर्थ खाली होनी चाहिए। रेलवे की तरफ से यह सुविधा बहाल किए जाने से यात्रियों को अब यात्रा के समय परिवर्तन में कठिनाई नहीं आएगी। 48 घंटे पहले रेलवे के आरक्षण काउंटर पर अपने टिकट के साथ साथ शुल्क देय होगा। समय एवं ट्रेन परिवर्तन का आवेदन करना होगा। यह केवल एक बार ही मान्य होगा।

यात्रा का समय परिवर्तन एक बार ही कराया जा सकता है। यदि कोई यात्री दो बार करता है तो उसे पुराना कैंसिलेशन चार्ज के साथ यात्रा परिवर्तन चार्ज भी देना होगा।

-अशोक पांडेय, सीटीआई, पूर्व मध्य रेलवे बक्सर।

यह है समय परिवर्तन का शुल्क

अभी तक यात्रा परिवर्तन करने पर टिकट कैंसिल कराने पड़ते रहे। टिकट रद कराने पर शयनयान पर 120 रुपये, फर्स्ट एसी 240, सेकेंड एसी 200 और थर्ड एसी टिकट पर 180 रुपये की कटौती प्रति यात्री की जाती है। वहीं यात्रा का समय परिवर्तित कराने पर शयनयान में 20 रुपये और वातानुकूलित बोगी में केवल 45 रुपये प्रति यात्री को अतिरिक्त शुल्क देय है।

chat bot
आपका साथी