रेल पटरी पै¨कग के लिए एक घंटा का लिया ब्लाक

स्थानीय स्टेशन के डाउन लाइन में मशीन द्वारा रेल पटरी की पै¨कग कार्य के लिए नियंत्रण कक्ष द्वारा दोपहर 12:15 से 1:15 बजे तक का ब्लाक दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:14 PM (IST)
रेल पटरी पै¨कग के लिए एक घंटा का लिया ब्लाक
रेल पटरी पै¨कग के लिए एक घंटा का लिया ब्लाक

जासं, जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय स्टेशन के डाउन लाइन में मशीन द्वारा रेल पटरी की पै¨कग कार्य के लिए नियंत्रण कक्ष द्वारा दोपहर 12:15 से 1:15 बजे तक का ब्लाक दिया गया था। हालांकि इस दौरान डाउन लाइन में कोई ट्रेन नहीं होने के कारण परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। सनद रहे कि स्टेशन लिमिट रेल पथ विभाग द्वारा करीब एक माह से डाउन लाइन रेल पटरी के जर्जर स्लीपर की जगह नया कंक्रीट का स्लीपर लगाने का कार्य किया जा रहा है। स्लीपर लगाने के बाद रेल पटरी की पै¨कग मशीन द्वारा की जा रही है। सहायक रेल पथ निरीक्षक निर्मल कुमार यादव ने बताया कि पटरी का पै¨कग कार्य होने से परिचलान पर इसका कोई असर नहीं पड़ा ।

chat bot
आपका साथी