ड्रोन कैमरे से होगी रेल ट्रैकों की निगहबानी : चंद्रमोहन मिश्रा

यात्रा के दौरान अपने आप को असुरक्षित महसूस करने पर यात्री एंड्रायड मोबाइल से तत्काल आरपीएफ, जीआरपी व लोकल पुलिस के संपर्क में आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे। जल्द ही सुरक्षा को लेकर गंभीर हुई रेलवे पुलिस जल्द ही सिक्योरिटी एप लांच करने जा रही है। इसके लांच हो जाने से यात्रि ट्रेनों में निर्भिक होकर यात्रा कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 09:09 PM (IST)
ड्रोन कैमरे से होगी रेल ट्रैकों की निगहबानी : चंद्रमोहन मिश्रा
ड्रोन कैमरे से होगी रेल ट्रैकों की निगहबानी : चंद्रमोहन मिश्रा

जासं, दिलदारनगर (गाजीपुर) : यात्रा के दौरान अपने आप को असुरक्षित महसूस करने पर यात्री एंड्रायड मोबाइल से तत्काल आरपीएफ, जीआरपी व लोकल पुलिस के संपर्क में आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे। जल्द ही सुरक्षा को लेकर गंभीर हुई रेलवे पुलिस जल्द ही सिक्योरिटी एप लांच करने जा रही है। इसके लांच हो जाने से यात्री ट्रेनों में निर्भीक होकर यात्रा कर सकेंगे। साथ ही दीपावली तक छह ड्रोन कमरों द्वारा रेल पटरियों की निगहबानी भी की जाएगी। उक्त बातें दानापुर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा ने दिलदारनगर आरपीएफ थाने व बैरक के निरीक्षण के दौरान कहीं।

उन्होंने बताया कि दशहरा और दीपावली पर्व पर ट्रेनों में चल रही भीड़ को देखते हुए दानापुर- पंडित दिनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर चलने वाली 260 ट्रेनों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए बक्सर से लेकर कुछमन तक 6 ड्रोन कमरों से रेल पटरियों की निगहबानी होगी। अप श्रमजीवी एक्सप्रेस से दोपहर एक बजे पहुंचे मंडल सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्र स्थानीय थाना का निरीक्षण कर अभिलेखों को गहनता पूर्वक देखे। उन्होंने दशहरा व दीपावली पर्व पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सावधनी बरतने तथा यात्रियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ट्रेनों में अकारण चैनपु¨लग करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यहीं नहीं, पर्व को देखते हुए बिहार आरपीएफ व जीआरपी को वर्दी और सादे वेश में तैनात किया गया है। दिल्ली सहित अन्य जगहों से आने वाली ट्रेनों को इस रेलखंड के कानपुर स्टेशन से ही अटेंड कर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे है। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार, जीआरपी प्रभारी डीपी यादव, सहायक उप निरीक्षक केपी ¨सह, सुदामा प्रसाद, घनश्याम यादव, मनोज रहे।

chat bot
आपका साथी