दूसरे दिन भी प्रभावित रहीं कई ट्रेनें

दिलदारनगर (गाजीपुर) : बिहार के दानापुर स्टेशन पर रविवार को अप जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगी पटरी से उतरने के कारण दूसरे दिन सोमवार को भी इसका असर देखने को मिला। डाउन लाइन की काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और डीडीयू पटना ईएमयू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:05 PM (IST)
दूसरे दिन भी प्रभावित रहीं कई ट्रेनें
दूसरे दिन भी प्रभावित रहीं कई ट्रेनें

दिलदारनगर (गाजीपुर) : बिहार के दानापुर स्टेशन पर रविवार को अप जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगी पटरी से उतरने के कारण दूसरे दिन सोमवार को भी इसका असर देखने को मिला। डाउन लाइन की काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस और डीडीयू पटना ईएमयू पैसेंजर ट्रेन रद रहीं। वहीं अप और डाउन लाइन में ट्रेनों के देरी से पहुंचने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय स्टेशन सहित जमानियां, भदौरा व गहमर से होकर जाने वाली अप रूट की हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस एक घंटा 25 घंटा, अमृतसर मेल डेढ़ घंटा, विभूती एक्सप्रेस एक घंटा 48 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस, सीमांचल व दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस दो घंटा, पटना डीडीयू पैसेंजर एक घंटा 40 मिनट। डाउन में श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटा 13 मिनट, मगध दो घंटा 45 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल तीन घंटा 40 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस दो घंटा विलंब से पहुंची।

chat bot
आपका साथी