बहराइच को लाइन, बलरामपुर को ट्रेन का तोहफा

गोंडा: मंगलवार को निरीक्षण करने आए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने कई घोषणाएं कीं। कह

By Edited By: Publish:Tue, 17 Mar 2015 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2015 11:34 PM (IST)
बहराइच को लाइन, बलरामपुर को ट्रेन का तोहफा

गोंडा: मंगलवार को निरीक्षण करने आए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने कई घोषणाएं कीं। कहा गोंडा से बलरामपुर की ट्रेन 30 जून से चलेगी और बहराइच के लिए बड़ी लाइन बनेगी और गंगाधाम से ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। मेमू संचालन के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है लेकिन गोंडा जंक्शन पर यात्री सुविधाओ में इजाफा किया जाएगा। एक महिला प्रतीक्षालय के साथ प्लेटफार्म दो का कायाकल्प किया जाएगा। वाटर कूलर व कुíसयों की संख्या बढ़ायी जाएगी।

सुबह दस बजे जीएम स्पेशल ट्रेन गोंडा पहुंची तो हर किसी महाप्रबंधक का स्वागत किया। जीएम ने डीजल लॉबी, प्लेटफार्म दो व सुभागपुर बड़ी लाइन का निरीक्षण किया। यहां पर मालगोदाम बन रहा है और ट्रेन को यार्ड तक लाने की कार्ययोजना पर मंथन किया। उन्होंने कहा कि मेमू संचालन के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है लेकिन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। यहां पर महिला प्रतीक्षालय बनेगा, दो नबंर प्लेटफार्म का आधुनिकीकरण किया जाएगा। शौचालय बनेगा और कुर्सी की संख्या बढ़ाई जाएगी। वाटर कूलर सभी प्लेटफार्म पर लगेंगे। उन्होंने बताया कि 30 जून से बलरामपुर के लिए ट्रेन चलायी जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। बहराइच की छोटी लाइन बड़ी लाइन में बदली जाएगी और गंगाधाम स्टेशन को ट्रेन ठहराव के लिए चयनित किया जा रहा है। प्रकाश व्यवस्था, पंखा, स्टेशन से कालोनी की ओर एक रास्ता दिया जाएगा। गोंडा जंक्शन के बाहर एक डीजल इंजन रखा जाएगा। डीआरएम अनूप कुमार, ज्ञानेंद्र पांडेय, अशोक चंद्र लाठे, एन के अम्केशि, सेनानायक सारिका मोहन, स्वदेश कुमार, आशीष भाटिया, एरिया मैनेजर नरेंद्र नाथ, एसएस एएन मिश्र, कोतवाल जेपी ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी