अधीक्षक को निरीक्षण में मिलीं खामियां

गोंडा: आदर्श जंक्शन पर असुविधाओं की भरमार है। प्लेटफार्म पर कहीं टाइल्स टूटी है तो कहीं फर्श। बु¨कग

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 11:10 PM (IST)
अधीक्षक को निरीक्षण में मिलीं खामियां

गोंडा: आदर्श जंक्शन पर असुविधाओं की भरमार है। प्लेटफार्म पर कहीं टाइल्स टूटी है तो कहीं फर्श। बु¨कग कार्यालय में एसी तक नहीं है। दिव्यांगों के लिए दरवाजा टूटा हुआ है। वाटर कूलर की टोटी खराब है।

यह खुलासा स्टेशन अधीक्षक एएन मिश्र के निरीक्षण में हुआ है। जिसमें पाया गया है कि पूंछतांछ कार्यालय पर लगी खिड़कियों के शीशे निकलवाने के बाद नहीं लगवाए गए। दीवाल की टाइल्स टूटी हुई है। विश्रामालय में यात्रियों के बैठने वाली बेंच टूटी हुई है। वाटर कूलर की टोटी खराब है। स्नानघर का दरवाजा टूटा हुआ है। स्टेशन परिसर में दरवाजे की कुंडी खराब है। पाया गया कि पार्सल घर के पास लोहे का बैरियर सामान्यत: खुला रहता है, जिससे मवेशी प्लेटफार्म पर आते रहते हैं। प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर जलभराव बना रहता है। जलभराव के कारण यहां पर रेलवे कर्मियों को दिक्कत आती है। रेल आहार के सामने की फर्श टूटी हुई है। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि निरीक्षण में मिली खामियों के आधार पर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी। निरीक्षण के वक्त जेएन तिवारी, काजी शफाकत हुसैन सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी