कल नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें

गोंडा : गोंडा जंक्शन पर नान इंटरला¨कग कार्य के चलते रेलवे ने 18 मार्च को पांच पैसेंजर ट्रेनों को निर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 11:03 PM (IST)
कल नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें
कल नहीं चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें

गोंडा : गोंडा जंक्शन पर नान इंटरला¨कग कार्य के चलते रेलवे ने 18 मार्च को पांच पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा जंक्शन पर 18 मार्च को नान इंटरलॉ¨कग कार्य होगा, जिसके चलते 55025 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर,

55033 गोंडा-सीतापुर कैंट पैसेंजर, 55050 लखनऊ-नकहाजंगल पैसेंजर, 55032 डालीगंज-नकहाजंगल पैसेंजर व 55031 नकहाजंगल-लखनऊ पैसेंजर निरस्त रहेगी।

chat bot
आपका साथी