NER के 1279 पदों के लिए 10 लाख ने किया आवेदन, रेलवे ने शुरू की परीक्षा की तैयारी

रेलवे भर्ती बोर्ड दिल्ली ने पूर्वोत्तर रेलवे में ग्रुप सी के 1279 और ग्रुप डी में 3917 के पद पर भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें सिर्फ ग्रुप सी के 1279 पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 09:05 AM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 08:40 PM (IST)
NER के 1279 पदों के लिए 10 लाख ने किया आवेदन, रेलवे ने शुरू की परीक्षा की तैयारी
रेलवे ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे के कुल 5196 पदों पर 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) शुरू होगी। जिसमें सिर्फ ग्रुप सी के 1279 पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 10 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे में गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

15 से भारतीय रेलवे में 1.4 लाख पदों पर तैनाती के लिए शुरू होगी परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड दिल्ली ने पूर्वोत्तर रेलवे में ग्रुप सी के 1279 और ग्रुप डी में 3917 के पद पर भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें तकनीशियन के अलावा गार्ड, क्लर्क, ट्रैकमैन, प्वाइंटमैन आदि पद शामिल हैं। परीक्षा को लेकर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) दिल्ली के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे स्थित कार्यालय ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तीन वर्गों में नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा तीन चरणों में जून 2021 तक चलेगी। जानकारों के अनुसार भारतीय रेलवे स्तर पर पूर्वोत्तर रेलवे सहित 21 रेलवे भर्ती बोर्ड में ग्रुप सी और डी के (लेबल वन, नान टेक्निकल और लिपिकीय संवर्ग) 1.4 लाख पदों पर तैनाती के लिए सभी जोन में परीक्षा आयोजित होगी। 

21 रेलवे भर्ती बोर्ड में भाग लेंगे 2.4 करोड़ अभ्यर्थी, तीन वर्गों में होगी नियुक्ति

इस परीक्षा में देशभर के 2.4 करोड़ अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। यह परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती है। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए बड़े पैमाने पर संशाधन लगेंगे। सुरक्षा से लगायत निगरानी तक रेलवे प्रशासन को करनी होगी। इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन होगा।

तीन चरणों में होगी परीक्षा

पहले चरण में आइसोलेटेडेट और मिनिस्ट्रीयल केटेगरी के लिए 15 से 18 दिसंबर तक परीक्षा होगी।

दूसरे चरण में तकनीकी (एनटीपीसी केटेगरी) में 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक विभिन्न तिथियों में परीक्षा होगी।

तीसरे चरण में लेवल वन पदों के लिए अप्रैल से जून 2021 तक विभिन्न तिथियों में परीक्षा आयोजित होगी।

chat bot
आपका साथी