गोरखपुर और आनंदविहार के बीच चलेगी मेला स्पेशल

By Edited By: Publish:Fri, 27 Sep 2013 01:42 AM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2013 01:43 AM (IST)
गोरखपुर और आनंदविहार के बीच चलेगी मेला स्पेशल

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : दशहरा और दीपावली में दिल्ली से आने और जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेल प्रशासन ने त्योहारों में बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से आनंदविहार के बीच एक जोड़ी द्विसाप्ताहिक मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा एक जोड़ी साप्ताहिक मेला स्पेशल छपरा से आनंदविहार के बीच भी चलाई जाएगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आलोक कुमार सिंह के अनुसार 05027 मेला स्पेशल गोरखपुर से 12, 15, 19, 22, 26, 29 अक्टूबर व 2, 5, 9, 12 व 16 नवंबर को चलेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से रात 8.30 बजे से चलकर खलीलाबाद से 9.10 बजे से, बस्ती से 10.50 बजे से छूटकर गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12.25 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। वापसी में 05028 मेला स्पेशल आनंदविहार से 13, 16, 20, 23, 27 व 30 अक्टूबर को तथा 3, 6, 10, 13 व 17 नवंबर को चलेगी। यह आनंदविहार से दिन के 1.50 बजे से प्रस्थान कर मुरादाबाद, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती होते हुए दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के 8, शयनयान श्रेणी के 6 व एसी थ्री टियर के 1 सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी