Indian Railways: 14 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, अब जनवरी तक चलेंगी

गोरखपुर-एलटीटी सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर पहले से चल रहीं 14 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ा दी गई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिसंबर तक चलने वाली ट्रेनें अब पूरे जनवरी माह तक चलाई जाएंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 08:05 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 08:09 AM (IST)
Indian Railways: 14 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी, अब जनवरी तक चलेंगी
रेलवे प्रशासन ने 14 स्पेशल ट्रेनें की संचालन अवधि बढ़ी दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। 05117/05118 छपरा-मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन 28 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में भी सभी कोच आरक्षित ही होंगे। छपरा-मथुरा के अलावा गोरखपुर-पुणे और गोरखपुर-एलटीटी सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों पर पहले से चल रहीं 14 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि भी बढ़ा दी गई है। 

दिसंबर तक चलनी थी ट्रेनें, अब 30 जनवरी तक चलेंगी

दिसंबर में चलने वाली ट्रेनें पूरे जनवरी माह में भी चलाई जाएंगी। इन सभी ट्रेनों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस की समय सारिणी

05117 छपरा- मथुरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल सुबह 05.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भटनी, देवरिया होते हुए गोरखपुर से सुबह 8.30 बजे छूटकर बादशाहनगर, कानपुर के रास्ते रात 9.20 बजे मथुरा पहुंचेगी।

05118 मथुरा-छपरा त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रात 11.50 बजे रवाना होगी। कानपुर, बादशाहनगर, गोंडा के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से दोपहर बाद 2.00 बजे छूटकर भटनी होते हुए शाम को 5.05 बजे छपरा पहुंचेगी।

इन स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि

01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल का संचालन 31 दिसंबर से बढ़ा कर 28 जनवरी तक कर दिया गया है।

01080 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल का संचलन 02 जनवरी से बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दिया गया है।

01115 पुणे- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल का संचलन 31 दिसंबर से बढ़ाकर 28 जनवरी तक कर दिया गया है।

01116 गोरखपुर- पुणे साप्ताहिक स्पेशल का संचलन 02 जनवरी से बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दिया गया है। -

02031 पुणे- गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल का संचलन 29 दिसंबर से बढ़ा कर 30 जनवरी तक कर दिया गया है।

02032 गोरखपुर- पुणे द्विसाप्ताहिक स्पेशल का संचलन 31 दिसंबर से बढ़ाकर 01 फरवरी तक कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी