जीडीए की खोराबार आवासीय योजना का ले-आउट तैयार, दो चरणों में 170 एकड़ में लांच होगी योजना

Gorakhpur Development Authority (GDA) khorabar housing scheme गोरखपुर विकास प्राधिरकण की खोराबार आवासीय योजना दो माह के भीतर लांच होगी। दो चरणों में 170 एकड़ में यह योजना लांच होगी। जीडीए ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 28 Oct 2022 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2022 10:50 PM (IST)
जीडीए की खोराबार आवासीय योजना का ले-आउट तैयार, दो चरणों में 170 एकड़ में लांच होगी योजना
गोरखपुर में जीडीए की खोराबार आवासीय योजना दो माह में लांच होगी। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर, उमेश पाठक। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की बहुप्रतीक्षित खोराबार आवासीय योजना को विकसित करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। 170 एकड़ क्षेत्रफल वाली इस योजना सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर विकसित करने की तैयारी है। प्राधिकरण द्वारा इसके लिए अगले सप्ताह तक एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट (ईओआइ) जारी कर सकता है। इसके बाद योजना लांच लोगी।

मेडिसिटी भी इसी योजना में होगी लांच

जीडीए ने करीब दो दशक पहले इस अत्याधुनिक आवासीय योजना लांच करने का निर्णय लिया था। भूमि को लेकर गतिरोध के चलते योजना में देरी होती गई। इस योजना ले-आउट तो तैयार हो ही गया है, भूखंडों की संख्या, आकार, सामूहिक आवास योजना, मेडिसिटी आदि की कार्ययोजना भी बना ली गई है। योजना को दो चरणों में लांच करने की तैयारी थी। पहले इसे 80-85 एकड़ में विकसित किया जाना था, लेकिन नए उपाध्यक्ष के आने के बाद इस पर नए सिरे से अध्ययन शुरू कर दिया गया है।

पुरानी योजना में कुछ बदलाव की तैयारी

एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट (ईओआइ) के आधार पर जो फर्में इस आवासीय योजना को विकसित करने में रुचि दिखाएंगी, उनसे कार्ययोजना भी मांगी जाएगी। बेहतर कार्ययोजना के आधार पर अब इस आवासीय योजना को 170 एकड़ में विकसित किया जाएगा। पुरानी कार्ययोजना की तुलना में कुछ बदलाव नजर आने की संभावना है।

दो माह में लांच होगी योजना

ईओआइ सार्वजनिक होने के साथ ही इस योजना की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। कुछ दिन पहले उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने इस आवासीय योजना के लिए चिह्नित स्थान का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने इसे लांच करने के लिए दो महीने का समय दिया है।

खोराबार आवासीय योजना को पीपीपी के आधार पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए ईओआइ तैयार की जा रही है। जल्द ही इसे लांच करने का प्रयास है। नियमित रूप से तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। - महेंद्र सिंह तंवर, उपाध्यक्ष, जीडीए।

chat bot
आपका साथी