Railway News: बाढ़़ के कारण एनईआर की कई ट्रेनें निरस्त, कई का मार्ग बदला

बीते करीब एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण पूर्वांचल की नदियां उफान पर हैं। बारिश के कारण बीते कई दिनों से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। बाढ़ के कारण कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Wed, 12 Oct 2022 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 12 Oct 2022 09:29 AM (IST)
Railway News: बाढ़़ के कारण एनईआर की कई ट्रेनें निरस्त, कई का मार्ग बदला
बाढ़ के कारण गोरखपुर की कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं। - प्रतीकात्मक तस्वीर

गोरखपुर,जागरण संवाददाता। वर्षा और बाढ़ के चलते आनंदनगर-गोंडा रूट पर बुधवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 12 अक्टूबर को 15082 नंबर की गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। दर्जन भर ट्रेनें मार्ग बदलकर व रास्ते में रोककर चलाई जाएगी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को भी रद किया गया है। कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। 

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

12 अक्टूबर को 05447 गोरखपुर- सुभागपुर पैसेंजर बढ़नी स्टेशन पर ही रुक जाएगी।

12 अक्टूबर को 05376 गोंडा- नकहा जंगल पैसेंजर ट्रेन बढ़नी स्टेशन से चलाई जाएगी।

12 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15067 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलेगी।

11 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

11 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलेगी।

11 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

गोरखपुर के रास्ते सहरसा से आनंद विहार के बीच चलेगी पूजा स्पेशल

दीपावली और छठ पर्व पर दिल्ली तक आवागमन करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के रास्ते सहरसा से आनंद विहार के बीच एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 04016/04015 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल दो फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 11 और शयनयान श्रेणी के दस कोच लगाए जाएंगे।

04016 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 23 एवं 26 अक्टूबर को दोपहर बाद 03 .25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, सीतापुर, गोंडा होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 05.10 बजे छूटकर छपरा के रास्ते शाम 04.00 बजे सहरसा पहुंचेगी।

04015 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 24 एवं 27 अक्टूबर को शाम 7.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बरौनी, छपरा के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 05.10 बजे छूटकर गोंडा, सीतापुर और बरेली होते हुए रात 08.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी