Railway News: गोरखपुर कैंट-बाराबंकी रूट पर दस टन अधिक माल लेकर चल सकेंगी मालगाड़ियां, 12 सितंबर को निरस्त रहेगी ये ट्रेन

Railway News पूर्वोत्तर रेलवे के रूट पर रेल लाइन की क्षमता बढ़ने से रेलमार्गों की वहन क्षमता बढ़ गई है। ऐसे में अब पूर्वोत्तर रेलवे के रूटों पर चलने वाली मालगाड़ियां अधिक मार का भार भी उठाकर चल सकेंगी।

By Pragati ChandEdited By: Publish:Sat, 27 Aug 2022 10:03 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2022 10:03 AM (IST)
Railway News: गोरखपुर कैंट-बाराबंकी रूट पर दस टन अधिक माल लेकर चल सकेंगी मालगाड़ियां,  12 सितंबर को निरस्त रहेगी ये ट्रेन
गोरखपुर कैंट-बाराबंकी रूट पर दस टन अधिक माल लेकर चल सकेंगी मालगाड़ियां। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के रूट पर ट्रैक (रेल लाइन) क्षमता लगातार बढ़ रही है। गोल्डेनगंज- गोरखपुर कैंट, गोरखपुर कैंट-बाराबंकी, इंदारा-फेफना, रामपुर-लालकुआं, मुरादाबाद-रामनगर, मनकापुर-अयोध्या, गोरखपुर-नकहा जंगल, सीतापुर-खैराबाद, गोंडा-सुभागपुर, शाहगंज-आजमगढ़ और सीवान-हथुआ रेलमार्ग पर मालगाड़ियां दस टन अधिक माल लेकर चल सकेंगी। यानी इन रेलमार्गों की वहन क्षमता बढ़ गई है।

इन रूटों को भी किया जा रहा तैयार

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार बुढ़वल- सीतापुर, कानपुर अनवरगंज- फर्रूखाबाद, फर्रूखाबाद- कासगंज एवं कासगंज- मथुरा रेलमार्ग को भी उच्च लदान क्षमता रूट के लिए मानक के अनुरूप तैयार किया जा रहा है। इसके बाद माल परिवहन में सरलता आएगी। एक ही बार में ज्यादा मात्रा में सामानों की ढुलाई हो सकेगी, जिसका लाभ व्यापारियों को मिलेगा। रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।

रेल यात्रियों एवं माल को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना रेल की जिम्मेदारी

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेल यात्रियों एवं माल को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना रेल की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। राजस्व को बढ़ाने के लिए रेलवे लगातार अपने ट्रैक संरचना में सुधार कर रहा है, जिससे उच्च लदान क्षमता परमाल की ढुलाई की जा सके।

12 सितंबर को निरस्त रहेगी गोरखपुर- जम्मूतवी एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के बारी ब्राह्मण स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनस का चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 12 सितंबर को चलने वाली 12587 गोरखपुर- जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 13 सितंबर को चलने वाली 15098 जम्मूतवी- भागलपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा 11 सितंबर को चलने वाली 15655 कामाख्या- श्रीमाता वष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस 180 मिनट विलंब से चलाई जाएगी।

गोरखपुर स्टेशन पर हॉली डे होम के निर्माण की मांग

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को नई दिल्ली में महामंत्री विनोद कुमार राय के नेतृत्व में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मिला। इस दौरा प्रतिनिधि मंडल ने गोरखपुर जंक्शन पर रेलकर्मियों की सुविधा के लिए हॉली डे होम के निर्माण कराने की मांग की। प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि देशभर के रेलकर्मी गोरखपुर आवागमन करते हैं। लेकिन उनके लिए हॉली डे होम की व्यवस्था नहीं है। रेलकर्मियों को निजी होटलों में ठहरना पड़ता है। वित्त राज्य मंत्री ने संघ की मांग को रेल मंत्रालय तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी