आज से चलनी है मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, एक भी टिकट नहीं हुआ बुक Gorakhpur News

12 जनवरी को शाम तक 13 को गोरखपुर से नौतनवा जाने वाली स्पेशल में एक भी टिकट बुक नहीं हुआ था। 757 सीटें खाली थीं। नौतनवा से गोरखपुर आने वाली ट्रेन की 757 में सिर्फ एक सीट बुक थी। यही स्थिति गोरखपुर-बढ़नी रूट पर चलने वाली स्पेशल की रही।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 08:02 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 08:44 AM (IST)
आज से चलनी है मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, एक भी टिकट नहीं हुआ बुक Gorakhpur News
खिचड़ी मेला के लिए स्‍वीकृत एक्‍सप्रेस ट्रेनों में श्रद्धालु टिकट आरक्षित नहीं करा रहे हैं। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जेएनएन। इसे जानकारी का अभाव कहें या एक्सप्रेस ट्रेनों में आरक्षित टिकटों को लेकर उदासीनता। मकर संक्रांति पर्व पर गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं को मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें रास ही नहीं आ रही हैं। तभी तो 13 से 15 जनवरी तक गोरखपुर से नौतनवा और बढ़नी रूट पर चलने वाली मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही है।

नौतनवा स्पेशल में बुक नहीं हुआ एक भी टिकट, 15 तक चलनी हैं ट्रेनें

12 जनवरी को शाम तक 13 को गोरखपुर से नौतनवा जाने वाली स्पेशल में एक भी टिकट बुक नहीं हुआ था। 757 सीटें खाली थीं। नौतनवा से गोरखपुर आने वाली ट्रेन की 757 में सिर्फ एक सीट बुक थी। यही स्थिति गोरखपुर-बढ़नी रूट पर चलने वाली स्पेशल की रही। बढ़नी-गोरखपुर स्पेशल में 14 व गोरखपुर-बढ़नी स्पेशल में 11 सीट ही बुक हुए थे। 

कंफर्म आरक्षित टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति

दरअसल, जनरल टिकटों की बिक्री नहीं होने की दशा में रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाड़ियों) के संचालन पर रोक लगा दी है। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन खिचड़ी मेला में भी पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस ट्रेनों को संचालित कर रहा है। इन ट्रेनों में कंफर्म आरक्षित टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति है। आइआरसीटीसी के वेबसाइट व आरक्षण काउंटरों से टिकटों की बुकिंग जारी है।

ट्रेन छूटने के आधे घंटे पहले तक बुक होंगे टिकट

मेला स्पेशल ट्रेनों की टिकटों के लिए गोरखपुर जंक्शन स्थित करेंट काउंटर 24 घंटे खुला रहेगा। इसके अलावा छोटे स्टेशनों नकहा जंगल, पीपीगंज, आनंदनगर, शोहरतगढ़, बढ़नी और नौतनवा में सुबह 8.00 से रात 8.00 बजे तक 12 घंटे करेंट काउंटर खोले जाएंगे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार करेंट काउंटरों पर सीटें खाली होने की दशा में ट्रेन के छूटने के आधे घंटे तक टिकटों की बुकिंग होगी।

गोरखपुर में प्लेटफार्म नंबर पांच से चलेंगी ट्रेनें

मेला स्पेशल ट्रेनों के निर्बाध संचालन को लेकर स्टेशन प्रबंधन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। प्लेटफार्म नंबर पांच से ही सभी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी गेट खोल दिए गए हैं। यात्रियों को ट्रेनों की अपडेट जानकारी मिलती रहेगी।व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त कर्मियों व सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी