Gorakhpur Rain: गोरखपुर में दो दिनों से हो रही मानसूनी बारिश ने दी गर्मी से राहत, खुशनुमा हुआ मौसम

इस वर्ष भीषण गर्मी के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को औसत से अधिक मानसूनी वर्षा झेलने के लिए भी तैयार रहना होगा। मौसम विज्ञानी के गणितीय अध्ययन के मुताबिक इस बार वर्षा वाले चार महीने में औसत से 20 मिलीमीटर अधिक वर्षा हो सकती है। वर्षा के मौसम के चार महीने जून जुलाई अगस्त व सितंबर में औसत वर्षा काआंकड़ा 20.8 मिलीमीटर अधिक रिकार्ड किया जा सकता है।

By Prabhat Pathak Edited By: Vivek Shukla Publish:Wed, 03 Jul 2024 10:02 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2024 10:02 AM (IST)
Gorakhpur Rain: गोरखपुर में दो दिनों से हो रही मानसूनी बारिश ने दी गर्मी से राहत, खुशनुमा हुआ मौसम
गोरखपुर में रेती के पास जलजमाव। जागरण

HighLights

  • सोमवार की रात से हुई लगातार वर्षा ने लोगों को दिलाई गर्मी से राहत
  • अगले दो दिनों तक रुक-रुक कर वर्षा होने का है पूर्वानुमान

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गर्मी व उमस से परेशान लोगों को सोमवार की रात से मंगलवार को पूरे दिन हुई मानसूनी वर्षा ने न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाया बल्कि सुकून का भी अहसास कराया। वहीं बुधवार को बारिश ने साथ नहीं छोड़, रुक-रुक कर हुई वर्षा से मौसम सुहाना हो गया।

फिलहाल वायुमंडलीय परिस्थितियां वर्षा के अनुकूल बनी हुई हैं। ऐसे में अगले दो से तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्के से मध्यम वर्षा होने की पूरी संभावना है। मौसम विज्ञानी के अनुसार तीन दिन तक लगातार वर्षा होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें-एक दशक से गोरखपुर में चलता था 'चवन्नी' का सिक्का, दिनदहाड़े चौराहों पर बरसता था गोलियां

मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में मध्यम से भारी और दक्षिणी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इस बीच चार से पांच जुलाई तक तक रुक-रुक कर गरज-चमक के साथ वर्षा होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें-यूपी में मानसून दिखाएगा अपना असली रुप, गोरखपुर-बरेली सहित 65 जिलों में खूब बरसेंगे बादल, जून की कमी होगी पूरी

रुक-रुक कर हुई वर्षा के बीच तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड होने की संभावना है। तापमान कम होने से लोगों को अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत रहेगी।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। ऐसे में लोगों को बीते दिनों के मुकाबले गर्मी से राहत रही। जबकि न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि आर्द्रता 74 से 79 के बीच रिकार्ड हुई।

chat bot
आपका साथी