अब चारबाग नहीं रुकेंगी पूर्वोत्तर रेलवे की यह ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे की 12 जोड़ी प्रमुख ट्रेनें चारबाग स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। अब ऐशबाग होकर जाएंगी ट्रेनें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Aug 2018 04:30 PM (IST) Updated:Sun, 26 Aug 2018 05:01 PM (IST)
अब चारबाग नहीं रुकेंगी पूर्वोत्तर रेलवे की यह ट्रेनें
अब चारबाग नहीं रुकेंगी पूर्वोत्तर रेलवे की यह ट्रेनें

गोरखपुर : अब पूर्वोत्तर रेलवे की लगभग 12 जोड़ी प्रमुख गाड़ियां चारबाग स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। गाड़ियां ऐशबाग और मानकनगर होते हुए आगे निकल जाएंगी। चारबाग स्टेशन पर ट्रेनों और आम यात्रियों के दबाव के चलते रेलवे प्रशासन ने यह अहम निर्णय लिया है। इस सुविधा के लिए ऐशबाग से मानकनगर के बीच अतिरिक्त रेल लाइन की व्यवस्था की जा रही है। अक्टूबर से इन ट्रेनों का संचलन नए रूट पर शुरू हो जाएगा।

वैशाली, कुशीनगर और गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस के अलावा लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 5 मेमू ट्रेनें भी ऐशबाग स्टेशन से चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन ऐशबाग से मानकनगर के बीच नई रेल लाइन बिछाकर नया रूट तैयार कर रहा है। रेल लाइन बिछाने का कार्य भी अंतिम चरण में है। जानकारों के अनुसार सितंबर में नई रेल लाइन बिछ जाएगी। इसपर मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की तैयारी भी चल रही है। निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलते ही इस रूट पर संचलन शुरू हो जाएगा। नए रूट से चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का दबाव कम तो होगा ही यात्रियों की भीड़ भी कम हो जाएगी। साथ ही ऐशबाग रेलवे स्टेशन की उपयोगिता भी बढ़ जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ऐशबाग रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प करने में जुटा हुआ है। दरअसल, चारबाग रेलवे स्टेशन पर उत्तर, उत्तर मध्य रेलवे के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य की बड़ी संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं। चारबाग से दर्जनों गाड़ियां बनकर चलती हैं तो सैकड़ों गुजरती हैं। स्टेशन यार्ड में मालगाड़ियों की भीड़ भी बनी रहती है।

रूट बदलकर चलने वाली ट्रेनें

- 11015/11016 कुशीनगर एक्सप्रेस।

- 12553/12554 वैशाली एक्सप्रेस।

- 12541/12542 गोरखपुर-एलटीटी।

- 15045/15046 गोरखपुर-ओखा।

- 22225/22226 छपरा-मथुरा एक्स।

- 12225/12226 कैफियात एक्सप्रेस।

- 12511/12512 राप्तीसागर एक्स।

- 15015/15016 गोरखपुर-यशवंतपुर।

- 15101/15102 जनसाधारण एक्स।

- 18191/18192 उत्सर्ग एक्सप्रेस।

- 19037/19038 अवध एक्सप्रेस।

chat bot
आपका साथी