यूपी के इस जिले में स्कूलों के आसपास पुलिस ने किया होमवर्क, आज से डायवर्जन लागू; डेढ़ घंटे तक रहेगा प्रभावी

गोरखपुर में स्कूलों के आसपास पुलिस ने डायवर्जन (Gorakhpur diversion) लागू किया है जिसे आज से प्रभावी कर दिया गया है। शहर के सभी स्कूलों के खुलने पर जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिस ने प्लान तैयार किया है। एसपी यातायात ने बताया कि यह व्यवस्था स्कूलों की छुट्टी होने के बाद से डेढ़ घंटे तक प्रभावी रहेगी ।

By Jitendra Pandey Edited By: Aysha Sheikh Publish:Mon, 01 Jul 2024 02:05 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jul 2024 02:05 PM (IST)
यूपी के इस जिले में स्कूलों के आसपास पुलिस ने किया होमवर्क, आज से डायवर्जन लागू; डेढ़ घंटे तक रहेगा प्रभावी
स्कूलों के आसपास पुलिस ने किया होमवर्क, आज से डायवर्जन लागू

HighLights

  • स्कूलों की छुट्टी के समय डेढ़ घंटे तक प्रभावी रहेगा यह डायवर्जन
  • एसपी यातायात ने टीम के साथ चौराहों का निरीक्षण कर दिया निर्देश

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एक जुलाई से शहर के सभी स्कूलों के खुलने पर जाम न लगे, इसके लिए यातायात पुलिस ने प्लान तैयार किया है। एसपी यातायात संजय कुमार ने रविवार को स्कूलों के आसपास और चौराहों का निरीक्षण यातायात पुलिस को निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था स्कूलों की छुट्टी होने के बाद से डेढ़ घंटे तक प्रभावी रहेगी। साथ ही अगर कहीं जाम की सूचना मिली तो वहां पर क्यूआरटी टीम भेजकर खाली कराया जाएगा। इसके अलावा सिविल लाइंस के मुख्य चौराहों अम्बेडकर चौराहा, हरिओमनगर तिराहा, आयकर भवन तिराहा, कचहरी चौराहा पर अधिक संख्या में यातायात पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

इन चौराहों पर आज से रहेगा डायवर्जन

रोडवेज तिराहा से पुलिस लाइन तिराहा के बीच स्थित स्कूलों के छूटने के समय रोडवेज की बसें रोडवेज तिराहा से सीधे डिपो में जाएंगी। सिविल लाइन में स्थित स्कूलों के छूटने के समय आयकर भवन तिराहा से चार पहिया, आटो, ई-रिक्शा का डायवर्जन किया जाएगा। ये वाहन हरिओमनगर तिराहा होकर जाएंगे। सिविल लाइन में स्थित स्कूलों के छूटने के समय अलंकार ज्वेलर्स तिराहा से चार पहिया, ऑटो, ई-रिक्शा स्कूल रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन विश्वविद्यालय चौराहा और सिटी माल होकर निकलेंगे। पुराना आरटीओ तिराहा से ई-रिक्शा, आटो व चार पहिया वाहन स्कूल छूटने के समय नहीं जा सकेंगे। ये वाहन विश्वविद्यालय गेट से मुड़कर गोरखपुर क्लब रोड होकर आयकर तिराहा एवं हरिओमनगर तिराहा होकर जाएंगे। अम्बेडकर चौराहा से हरिओमनगर तिराहा की तरफ आने वाले ई-रिक्शा, आटो व चार पहिया वाहन स्कूल की छुट्टी के समय डायवर्ट रहेगें। ये वाहन छात्रसंघ भवन चौराहा से जाएंगे। कचहरी चौराहा से हरिओमनगर तिराहा की तरफ आने वाले ई-रिक्शा, आटो व चार पहिया स्कूल छूटने के समय डायवर्ट रहेगें। ये वाहन गोलघर चौराहा जाएंगे। सिविल लाइन क्षेत्र के स्कूलों के छूटने के समय हरिओमनगर तिराहा से आयकर तिराहा की ओर ई-रिक्शा/आटो डायवर्ट रहेगें। ये वाहन इन्दिरा बाल बिहार तिराहा से जीएम पोस्ट आफिस तिराहा होकर जाएंगे।

ये भी पढ़ें - 

यूपी में अधिकारियों पर ट्रांसफर की गाज गिरना जारी, लखनऊ RTO सहित परिवहन विभाग में कई इधर से उधर

Meerut News: दुष्कर्म का आरोपित जेल से आया तो मना जश्न, DJ पर बजाए आपत्तिजनक गाने; मारपीट व फायरिंग

chat bot
आपका साथी