त्‍योहारों में घर जाने की राह आसान करेगा रेलवे, गोरखपुर के रास्ते चलेंगी चार जोड़ी पूजा स्पेशल

Pooja Special Trains छठ और दीपावली पर कई स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसी क्रम में 01692/01691 नंबर की ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस के बीच एक नवंबर को तथा 09642/09641 नंबर की ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस के बीच दो नवंबर को एक-एक फेरा में चलाई जाएगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 09:06 AM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 09:06 AM (IST)
त्‍योहारों में घर जाने की राह आसान करेगा रेलवे, गोरखपुर के रास्ते चलेंगी चार जोड़ी पूजा स्पेशल
त्‍योहारों पर चार अत‍िर‍िक्‍तय पूजा स्‍पेशल ट्रेनें चलेंगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पूर्वांचल व बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दीपावली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे के रूट पर कुछ और पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। जिसमें चार जोड़ी गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएंगी।

एक व दो नवंबर को आनन्द विहार टर्मिनस और दरभंगा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 01692/01691 नंबर की ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस के बीच एक नवंबर को तथा 09642/09641 नंबर की ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस के बीच दो नवंबर को एक-एक फेरा में चलाई जाएगी। 09650/09649 नंबर की ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस के बीच एक व दो नवंबर को तथा 09638/09637 नंबर की ट्रेन नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली के बीच दो व तीन नवंबर को एक-एक फेरा में चलाई जाएगी। सभी कोच आरक्षित होंगे। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

गोरखपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेनें

01692 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल एक नवंबर को रात 12.30 बजे रवाना होकर रात 09.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

01691 नंबर की दरभंगा- आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल एक नवंबर को रात 11.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 09.40 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

09642 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल दो नवंबर को रात 12.30 बजे रवाना होकर रात 09.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

09641 नंबर की दरभंगा- आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल दो नवंबर को रात 11.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन रात 09.40 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।

09650 नंबर की आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल एक नवंबर को अपराह्न 02.00 बजे रवाना होकर दूसरे दिन अपराह्न 02.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

09649 नंबर की सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल दो नवंबर को शाम 06.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 06.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

09638 नंबर की नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल दो नवंबर को पूर्वाह्न 11.05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।

09637 नंबर की सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल तीन नवंबर को अपराह्न 03.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी